हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद एक्शन में पुलिस; रायपुर में 20 से ज्यादा भाजपाइयों पर केस

भाजपा नेता तुषार चोपड़ा ने मारा पुलिस जवान को थप्पड़
 | 
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, भाजयुमो का हल्लाबोल विरोध-प्रदर्शन, raipur news, chhattisgarh news, bjyumo hallabol protest  Police in action after Halla Bol demonstration; Case against more than 20 BJP workers in Raipur  हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद एक्शन में पुलिस; रायपुर में 20 से ज्यादा भाजपाइयों पर केस   भाजपा नेता तुषार चोपड़ा ने मारा पुलिस जवान को थप्पड़   रायपुर- भाजपा नेता तुषार गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है। ये पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान की गई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के जरिए पुलिस ने 20 नामजद सहित अन्य भाजपाइयों पर मामला दर्ज किया है। इनके ऊपर हंगामे, तोड़फोड़, शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य मामले शामिल होने का आरोप है।  कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला ने इस मामले में कहा- अभद्रता गुंडागिरी की सारी सीमाओं को पार कर दिया भाजपाईयों ने। इसमें अचानक तुषार ने एक थप्पड़ उन्हें रोक रहे जवान को मार दिया।  NSUI नेता हनी बग्गा ने कहा है कि पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने वाले भाजपा नेता तुषार चोपड़ा की गिरफ्तारी हो, ये मांग लेकर हम SSP से मिलेंगे। छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार को BJP-BJYM के हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है। 20 नामजद सहित अन्य भाजपाइयों पर मामला दर्ज किया है।        OCM चौक के पास पुलिस को लाठीचार्ज के लिए उकसाने, अपशब्दों का प्रयोग करने, जवानों से अभद्रता और धक्कामुक्की का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, जगदलपुर के कार्यकर्ता अविनाश श्रीवास्तव, आनंद झा और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। वहीं तुषार चोपड़ा और अन्य पर पुलिस से अभद्रता, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर और लोगों की भी पहचान की जा रही है। इन सब पर कार्रवाई की जाएगी।   शहीद भगत सिंह चौक पर निखिल सिंह राठौर निवासी भानुप्रतापपुर, राज कमल राठौर निवासी सक्ती, सतनाम सिंह निवासी रायगढ़, सूरज शर्मा निवासी रायगढ़, मयूरेश केसरवानी निवासी सारंगढ़, आलोक पटेल निवासी डभरा चंद्रपुर और अन्य के द्वारा तोड़फोड़ करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस कर्मचारियों को धक्का देने, शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने, पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें घायल करने के आरोप में सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है।   रायपुर पुलिस की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के लगभग 8 से 9 हजार नेता और कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और बैरिकेड तोड़कर पुलिसकर्मियों के साथ झूमा-झटकी की। इसके बाद अनुराग की पीठ पर डंडे के जख्म वाली तस्वीरें सामने आईं। भाजपा की तरफ से कहा गया है पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए अनुराग को पीटा।     इधर भाजपा के हल्ला बोल विरोध-प्रदर्शन पर अब फोटो वॉर भी शुरू हो गया है। जहां पुलिस का कहना है कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, तो भाजपाइयों का कहना है कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शन खत्म होने के बाद अब दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर जुल्म करने जैसे आरोप लगाते हुए फोटो वॉर शुरू हो गया है। पुलिस के अपने दावे हैं और भाजपाइयों के अपने।    भाजपा की तरफ से दावा किया गया है कि रायपुर के लाखे नगर निवासी ऋषिकांत साहू के दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया। ये हल्ला बोल आंदोलन में शामिल थे, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की में घायल हुए। भाजपा नेताओं ने कहा है कि भगत सिंह चौक की तरफ से CM आवास का घेराव करने जाते वक्त पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। ओपी चौधरी की अगुवाई में अनुराग चौबे नाम के कार्यकर्ता घेराव के आगे बढ़ा तो पुलिस से झड़प हुई। कुछ पुलिस वालों को चोटें आईं और कुछ को फ़्रैक्चर हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में एक वीडियो जारी किया है। इसमें महिला पुलिकर्मी दावा कर रही हैं कि भाजपा के प्रदर्शनकारियों ने उनके बाल खींचे और धक्का दिया।
OCM चौक के पास पुलिस को लाठीचार्ज के लिए उकसाने, अपशब्दों का प्रयोग करने, जवानों से अभद्रता और धक्कामुक्की का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, जगदलपुर के कार्यकर्ता अविनाश श्रीवास्तव, आनंद झा और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। वहीं तुषार चोपड़ा और अन्य पर पुलिस से अभद्रता, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

रायपुर- भाजपा नेता तुषार गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है। ये पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान की गई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के जरिए पुलिस ने 20 नामजद सहित अन्य भाजपाइयों पर मामला दर्ज किया है। इनके ऊपर हंगामे, तोड़फोड़, शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य मामले शामिल होने का आरोप है। इसमें महिला पुलिकर्मी दावा कर रही हैं कि भाजपा के प्रदर्शनकारियों ने उनके बाल खींचे और धक्का दिया।  छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार को BJP-BJYM के हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है।  भाजपाइयों पर मामला दर्ज किया है। 

भाजयुमो का हल्लाबोल

हल्ला बोल आंदोलन में शामिल थे, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की में घायल हुए। भाजपा नेताओं ने कहा है कि भगत सिंह चौक की तरफ से CM आवास का घेराव करने जाते वक्त पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। ओपी चौधरी की अगुवाई में अनुराग चौबे नाम के कार्यकर्ता घेराव के आगे बढ़ा तो पुलिस से झड़प हुई। कुछ पुलिस वालों को चोटें आईं और कुछ को फ़्रैक्चर हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में एक वीडियो जारी किया है।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला ने इस मामले में कहा- अभद्रता गुंडागिरी की सारी सीमाओं को पार कर दिया भाजपाईयों ने। इसमें अचानक तुषार ने एक थप्पड़ उन्हें रोक रहे जवान को मार दिया।  NSUI नेता हनी बग्गा ने कहा है कि पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने वाले भाजपा नेता तुषार चोपड़ा की गिरफ्तारी हो, ये मांग लेकर हम SSP से मिलेंगे। रायपुर पुलिस की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के लगभग 8 से 9 हजार नेता और कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और बैरिकेड तोड़कर पुलिसकर्मियों के साथ झूमा-झटकी की।

20 नामजद सहित अन्य

शहीद भगत सिंह चौक पर निखिल सिंह राठौर निवासी भानुप्रतापपुर, राज कमल राठौर निवासी सक्ती, सतनाम सिंह निवासी रायगढ़, सूरज शर्मा निवासी रायगढ़, मयूरेश केसरवानी निवासी सारंगढ़, आलोक पटेल निवासी डभरा चंद्रपुर और अन्य के द्वारा तोड़फोड़ करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस कर्मचारियों को धक्का देने, शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने, पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें घायल करने के आरोप में सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है। प्रदर्शन खत्म होने के बाद अब दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर जुल्म करने जैसे आरोप लगाते हुए फोटो वॉर शुरू हो गया है। पुलिस के अपने दावे हैं और भाजपाइयों के अपने।

रायपुर पुलिस की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के लगभग 8 से 9 हजार नेता और कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और बैरिकेड तोड़कर पुलिसकर्मियों के साथ झूमा-झटकी की।


OCM चौक के पास पुलिस को लाठीचार्ज के लिए उकसाने, अपशब्दों का प्रयोग करने, जवानों से अभद्रता और धक्कामुक्की का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, जगदलपुर के कार्यकर्ता अविनाश श्रीवास्तव, आनंद झा और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। वहीं तुषार चोपड़ा और अन्य पर पुलिस से अभद्रता, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर और लोगों की भी पहचान की जा रही है। इन सब पर कार्रवाई की जाएगी।



 

Latest News

Featured

Around The Web