UP - बस स्टैंड से सरकारी बस चोरी होने पर अखिलेश यादव ने कहा - एक दिन बुजडोजर भी चोरी हो जाएगा

बस स्टैंड से सरकारी बस बस संख्या UP25 - AT5255 चोरी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया
 | 
ss
उनके मुताबिक नियमित रूप से हर रोज रोडवेज बसों को तय रूट से वापस आने के बाद बस स्टैंड पर खड़ा करवा दिया जाता है. लेकिन 31 अगस्त की रात बस चोरी हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी. चौकाने वाली बात यह भी है कि सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद चोरों ने रोडवेज बस चुरा ली.

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के बरेली में हैरतअंगेज चोरी का मामला सामने आया है. जहां उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग(Uttar Pradesh Transport Department) की बस को चोर बस स्टैंड से चुराकर ले गए. जिसके बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. 

अखिलेश यादव ने इस मामले में एक मीडिया रिपोर्ट को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा - एक दिन बुलडोजर भी गायब हो जाएगा. दरअसल बरेली जिले(Bareilly Bus stolen) के बस स्टैंड से सरकारी बस बस संख्या UP25 - AT5255 चोरी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया. मामला उच्च अधिकारोयों तक पहुंचा तो बस की तलाश शुरू की गई. मामले में बस ड्राइवर को लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. 

रोडवेज के RM(Regional Manager) आरके त्रिपाठी ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया, "चोरी हुई बस बुधवार, 31 अगस्त को दिल्ली से चलकर दिल्ली से चलकर रात 10:00 बजे पुराना बस स्टैंड बरेली पहुंची थी. नियमानुसार बस वर्कशॉप पर पहुंचनी चाहिए थी. लेकिन ड्राइवर ने पुराने बस स्टैंड पर ही छोड़ दी और रात में बस चोरी हो गई." 

उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद 1 सितंबर की दोपहर में पता चला की चोरी हुई बस बदायूं जिले के दातागंज इलाके में लावारिस खड़ी है. चोरी हुई बस की लोकेशन मिलते ही बरेली से अधिकारी दातागंज रवाना हुए और बस लेकर वापस आए.

अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में चालक के लापरवाही सामने आई है. इसके बाद बस चालक पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है. बरेली के रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक यह घटना बेहद हैरान करने वाली है. 

उनके मुताबिक नियमित रूप से हर रोज रोडवेज बसों को तय रूट से वापस आने के बाद बस स्टैंड पर खड़ा करवा दिया जाता है. लेकिन 31 अगस्त की रात बस चोरी हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी. चौकाने वाली बात यह भी है कि सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद चोरों ने रोडवेज बस चुरा ली.
  

Latest News

Featured

Around The Web