सोनिया गांधी के निजी सचिव के खिलाफ रेप का केस दर्ज, दलित महिला ने लगाया आरोप

नई दिल्ली - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन पर रेप का आरोप लगा है. यह आरोप दलित महिला ने लगाए हैं. इस मामले में दिल्ली के उत्तम नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस शिकायत के अनुसार माधवन पर शादी और नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.
सूत्रों के मुताबिक महिला का पति, जिसकी साल 2020 में मृत्यु हो गई. दिल्ली के कांग्रेस ऑफिस में पार्टी के होर्डिंग लगाने का काम करता था. पीपी माधवन पर आरोप है कि उन्होंने महिला को नौकरी देने के नाम पर कई बार रेप किया. पुलिस ने रेप की धारा 376 और जान से मारने की धमकी धारा 506 के तहत केस दर्ज किया है.
बीते दिन यानी 26 जून को दिल्ली के उत्तम नगर थाने में बलात्कार की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने दिल्ली के DDU अस्पताल में महिला का मेडिकल भी करवाया. महिला ने शिकायत में कहा कि फरवरी 2022 में उसके साथ बलात्कार किया गया. महिला ने माधवन पर अपने घर बुलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने FIR में खुलासा किया है कि 2020 में पति की मृत्यु के बाद वह नौकरी की तलाश में थी. इसी बीच उसका संपर्क सोनिया गांधी के PA पीपी माधवन से हुआ. पीपी माधवन ने उसे नौकरी दिलाने और शादी करने के नाम पर उसके साथ रेप किया. महिला ने अपने साथ उत्तम नगर मैट्रो स्टेशन के पास बंद गाड़ी में अश्लील हरकत किए जाने का भी जीक्र किया है.