पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस के जवान ने 3 साथियों की गोली मारकर की हत्या

आरोपी पुलिसकर्मी प्रवीण राय सिक्किम पुलिस में लांस नायक के पद पर कार्यरत है
 | 
police
कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. जिसमें जिले में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस  के एक जवान ने शनिवार 16 जुलाई को अपने तीन सहयोगियों को गोली मारकर घायल कर दिया था.

दिल्ली - दिल्ली में पुलिस के जवान की फायरिंग से 3 पुलिसकर्मियों की मौत की घटना सामने आई है. घटना सोमवार, 18 जुलाई को दिल्ली के रोहिणी इलाके(Rohini Area) में हुई. जहां पुलिस के जवान ने गोली मारकर अपने ही 3 साथियों की हत्या(Policeman Shot dead His Colleagues) कर दी. आरोपी सिक्किम पुलिस(Sikkim Police) का बताया जा रहा है. हत्या के पीछे की वजह मृतक जवानों द्वारा आरोपी जवान की पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी बताई जा रही है. जिससे गुस्साए जवान ने साथियों पर गोलीबारी कर दी. जिसमें 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरे जवान को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर्स(Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे की है. आरोपी पुलिसकर्मी प्रवीण राय सिक्किम पुलिस में लांस नायक(Lance Nayak) के पद पर कार्यरत है. उसकी पोस्टिंग रोहिणी स्थित हैदरपुर वॉटर प्लांट(Haiderpur Water Plant) में की गई थी. तीनों मृतक जवान भी इसी प्लांट में पोस्टेड थे. आरोपी जवान ने बताया कि उसके साथी उसकी पत्नी को लेकर कई दिनों से अभद्र टिप्पणियां कर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे. जिसको लेकर उसका तीनों साथियों से झगड़ा हो गया.

घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, "दिल्ली के हैदरपुर इलाके में एक वॉटर प्लांट में तैनात सिक्किम पुलिस के एक जवान ने 3 कर्मियों को गोली मार दी, जिसमें 2 की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी सिक्किम पुलिस कर्मी को पकड़ लिया गया है."


हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद दिल्ली पुलिस की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि घायल जवान की भी मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया,"अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया."



सूत्रों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि यह हत्याकांड जवानों के बीच आपसी झगड़े की वजह से हुआ. जिन जवानों की मौत हुई है, उनके नाम पिंटो नामग्याल भूटिया (Pinto Namgyal Bhutia), धनहांग सुब्बा (Dhanhang Subba) और इंद्र लाल छेत्री (Indra Lal Chhetri) हैं. पिंटो नामग्याल भूटिया आरोपी प्रवीण राय के बैचमेट थे. वहीं बाकी दोनों मृतक जवान 2013 बैच के थे. गोलीबारी में पिंटो और इंद्र लाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं धनहांग सुब्बा ने अस्पताल में दम तोड़ा.

बता दें कि कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) के उधमपुर(Udhampur) में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. जिसमें जिले में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indian Tibet Border Police) के एक जवान ने शनिवार 16 जुलाई को अपने तीन सहयोगियों को गोली मारकर घायल कर दिया था. बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली थी. 


 

Latest News

Featured

Around The Web