रांची में नूंह जैसी वारदात! वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब-इंस्पेक्टर को पशु तस्करों ने गाड़ी से कुचलकर मार डाला

आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी सीज(Siege) कर लिया गया है
 | 
SI
सिमडेगा पुलिस को इलाके में पशु तस्करों की सूचना मिली थी. जिसके बाद इसकी सूचना रांची पुलिस को दी गई. रांची पुलिस ने खूंटी-रांची सीमा के तुपुदाना ओपी एरिया(Observation Post) के स्थित हुलहुन्दू के पास चैकिंग पॉइंट लगाया. इसी दौरान बुधवार की सुबह करीब तीन बजे तेजी से एक सफेद रंग की पिकअप वैन आते दिखी.

रांची - हरियाणा में अवैध खनन माफिया(Illegal Mining Mafia) द्वारा डीएसपी हत्याकांड(Haryana DSP Murder Case) के बाद झारखंड(Jharkhand) की राजधानी रांची(Ranchi) में भी ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां मंगलवार देर रात पशु तस्करों ने संध्या टोपनो नाम की महिला सब इंस्पेक्टर(Sub Inspector) को वाहन चेकिंग(Vehicle Checking) के दौरान पिकअप(Pickup) गाड़ी से कुचलकर हत्या(A female sub-inspector was crushed to death by animal smugglers) कर दी. सब इंस्पेक्टर संध्या तुपुदाना ओपी के प्रभारी(Observation Post Incharge) के पद पर पोस्टेड थीं. आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी सीज(Siege) कर लिया गया है. रांची के सीनियर एसपी(SSP) ने कौशल किशोर(Kaushal Kishore) इसकी जानकारी दी है. घटना बुधवार सुबह 3 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस के कई आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.


जानकारी के मुताबिक रांची के तुपुदाना इलाके में एंटी क्राइम चेकिंग(Anti Crime Checking) अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो(Sandhya Topno) ने पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने के बजाय सब इंस्पेक्टर संध्या के ऊपर गाड़ी को चढ़ाते हुए फरार हो गया. हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि सिमडेगा पुलिस को इलाके में पशु तस्करों(Animals Smuggling) की सूचना मिली थी. जिसके बाद इसकी सूचना रांची पुलिस को दी गई. रांची पुलिस ने खूंटी-रांची सीमा(Khunti-Ranchi Border) के तुपुदाना ओपी एरिया(Observation Post) के स्थित हुलहुन्दू के पास चैकिंग पॉइंट(Checking Point) लगाया. इसी दौरान बुधवार की सुबह करीब तीन बजे तेजी से एक सफेद रंग की पिकअप वैन आते दिखी. चैकिंग पोस्ट प्रभारी सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो ने गाड़ी रुकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी महिला सब इंस्पेक्टर के ऊपर चढ़ा दी और भागने लगा. 

गाड़ी की चपेट में आने से महिला दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गई. लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. वहीं घबराया हुआ ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा लेकिन पेट्रोलिंग टीम(Petrol Team) ने पीछा किया. जिससे उसने पिकअप वैन की रफ्तार और बढ़ा दी. लेकिन अधिक रफ्तार होने के चलते पिकअप गाड़ी रिंग रोड पर पलट गई. बताया जा रहा  है कि गाड़ी से कई तस्कर कूदकर भागने में कामयाब हो गए. लेकिन ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Latest News

Featured

Around The Web