सिद्धू मूसेवाला की पहले ही प्लानिंग थी हत्या, फैन बन घर में घूसकर रेकी करते थे हत्यारे

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पहले से ही पूरी तरह योजना बनाकर की गई थी। हत्यारों उनके घर में फैन बनकर रैकी करने जाते थे।

 | 
सिंदधू मूसेवाला
एक हत्यारा उनका फैन बनकर फोटो खीचने वालों में शामिल हो गया। सिद्धू मूसेवाला के घर से मिली सीसीटीवी फुटेज में इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने ये फुटेज अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है। मूसेवाला की हत्या के दिन उनके साथ कार में रहे गुरविंदर और गुरप्रीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

पंजाब- सिद्धू मूसेवाला की हत्या अचानक से नहीं हुई, इसके लिए हत्यारों ने पूरी प्लानिंग की गई हुई थी। जिसके चलते उन्होंने पहले सिंगर मूसेवाला को मारने के लिए सटीक रेकी की थी। और एक हत्यारा उनका फैन बनकर फोटो खीचने वालों में शामिल हो गया। सिद्धू मूसेवाला के घर से मिली सीसीटीवी फुटेज में इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने ये फुटेज अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है। मूसेवाला की हत्या के दिन उनके साथ कार में रहे गुरविंदर और गुरप्रीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

आपने एक कहावत तो बखूबी सूनी होगी कि होनी को कौन टाल सकता है और यही सिद्धू मूसेवाला के साथ हुआ। उनके पास बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर भी थी, लेकिन घर पर बैठे मूसेवाला को अचानक से मौसी के घर जाने का ख्याल आया। मौसी का हालचाल जानने के लिए वो पहले पजेरो ले जा रहे थे, इसमें गनमैन भी उनके साथ जाने वाले थे, लेकिन उसके टायर में पंचर था। जिसके बाद उन्होंने थार निकाली। गनमैन भी उनके साथ इस गाड़ी में जाने के लिए आगे आए तो उन्होंने कहा इसमें कम जगह है थोड़ी ही दूर जाना है और उन्होंने गनमैंस को अपने साथ आने से मना कर दिया।

मौसी के घर जाते वक्त थार जीप मूसेवाला खुद चला रहे थे। घर से जैसे ही वो 500 मीटर चलने के बाद मेन रोड पर आए तो उनके पीछे कोरोला कार लग गई। उनके दोस्त ने कहा भी कि शायद कोई हमारा पीछा कर रहा है। हमें रास्ता बदल लेना चाहिए, लेकिन उन्होंने ये कहकर पीछा कर रही कोरोला को सीरियसली नहीं लिया कि फोटो खिंचवाने के लिए फैन्स पीछा करते रहते हैं। हालांकि ये बात भी कही जा रही है कि उस दिन मूसेवाला की पिस्टल में पूरी गोलियां होती तो उनकी जान बच सकती थी।

Latest News

Featured

Around The Web