यूपी में कावंड़ियों ने लगाया आरोप, मुसलमानों ने हमारे कावंड़ पर थूका, हंगामा

कावड़ियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है
 | 
up
सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में पुलिस फोर्स की 151 कंपनी पीएसी और वाराणसी कमिश्नरेट के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ 13 एडिशनल एसपी, 30 डिप्टी एसपी, 309 इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर, 1250 कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबलऔर 132 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के संभल जिले(Sambhal District) में कावंड़ियों ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उनके कांवड़ों पर थूका और पत्थरबाजी की. जिसके बाद कावंड़ियों ने शहर में सड़क जाम कर दी. मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन कांवड़िये विरोध पर अड़े रहे. बाद में बीजेपी(BJP) के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंहल(Rajesh Sinhal) के साथ अन्य नेता पहुंचे और गुस्साए कावड़ियों को समझाया. खबरों के मुताबिक कावड़ियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. मामला जिले संभल के हल्लू सराय इलाके का है. घटना के बाद मौके पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया.

दरअसल हरिद्वार से गंगाजल भरकर कांवड़ियों का एक समूह कावड़ लेकर अपने अपने घर लौट रहा था. खबरों के मुताबिक कावंड़ियों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मकान की छत से उनपर थूका. इससे उनकी कांवड़ यात्रा खंडित हो गई. ये मामला नखासा क्षेत्र के रायसत्ती मोहल्ले की बताई जा रही है. हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. एएसपी(Additional SP) और सीओ(Commanding officer) भारी पुलिसबल(Police Force) लेकर वहां गए और कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की. बीजेपी के नेताओं ने भी हालात को काबू करने के लिए गुस्साए कांवड़ियों से बातचीत की.  कांवड़ियों ने बताया,"ऊपर से मुस्लिम थूक रहे थे, हमारा कांवड़ खंडित हो गया है.  हम रास्ते से जा रहे थे, डांस हो रहा था. यहां पहुंचे तो हम पर ऊपर से थूका गया और हम पर पत्थर भी मारे गए."

मीडिया को मामले पर जानकारी देते हुए संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा(Chakresh Mishra) ने मीडिया को बताया, "थाना नखासा में एक कांवड़ियों का जत्था आ रहा था. उनका आरोप है कि उनपर छत से थूका गया या पानी डाला गया. इनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी(IPC) की धारा 253 A, 395, 336 में केस दर्ज कर दिया गया है."

बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा(Kanwar Yatra) को सुनियोजित तरीके से पूरी होने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गए हैं. जगह जगह पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में पुलिस फोर्स की 151 कंपनी पीएसी और वाराणसी कमिश्नरेट(Varanasi Commisionarate) के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ 13 एडिशनल एसपी(ASP), 30 डिप्टी एसपी(DSP), 309 इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर, 1250 कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल(Constable) और 132 ट्रैफिक पुलिस(Traffic Police Personnel) कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.

Latest News

Featured

Around The Web