BJP नेता ने मां-बेटी को घर से बाहर घसीटकर पीटा, वीडियो वायरल

आरोपी बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है
 | 
SS
वीडियो में बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी एक महिला और उसकी बेटी को घर से बाहर घसीटते हुए देखा जा सकता है. पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी(CCTV) में कैद हो गई. जिसके बाद घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस मामले में जितेंद्र समेत 6 लोगों पर कई धाराओं के तहत एफआईआर(FIR) दर्ज की गई है. 

लखनऊ - हाल ही में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें बीजेपी नेता एक महिला को भद्दी गालियां और महिला के करेक्टर पर सवाल उठाता हुआ दिख रहा है. अब उत्तर प्रदेश के एक और बीजेपी नेता विवादों में आ गए हैं. 

वीडियो में बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी एक महिला और उसकी बेटी को घर से बाहर घसीटते हुए देखा जा सकता है. पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी(CCTV) में कैद हो गई. जिसके बाद घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस मामले में जितेंद्र समेत 6 लोगों पर कई धाराओं के तहत एफआईआर(FIR) दर्ज की गई है. ताजा खबरों के मुताबिक आरोपी पूर्व बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामला बरेली जिले के ख्वाजा कुतुब इलाके का बताया जा रहा है. पीडिता की शिकायत के मुताबिक बीजेपी नेता जितेंद्र जोकि उसका पड़ोसी है. उसके घर में कुछ कंस्ट्रक्शन(Construction) का काम चल रहा था. पीड़िता ने बताया कि सुबह सुबह जितेंद्र रस्तोगी व उसके साथ 5 लोग घर घरमें घुस आए और उसके साथ गली गलौच करने लगे.

जितेंद्र रस्तोगी ने कहा कि उसके घर मे पानी आ रही है, इसलिए आरोपी रस्तोगी ने उनके घर में कंस्ट्रक्शन का काम भी रुकवा दिया. इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. इसके बाद आरोपी बीजेपी नेता पीड़िता व उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा. पीड़िता की बेटी को भी बाल पकड़कर पीटा और उसे कीचड़ के गड्ढे में धकेल दिया.

लोकल रिपोर्ट के मुताबिक 31 जुलाई को ही पुलिस ने बीजेपी नेता समेत 6 लोगों के खिलाफ मर्डर के प्रयास, मारपीट समेत आईपीसी(Indian Panel Code) की कई धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी जितेंद्र रस्तोगी को यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल(Nitin Agarwal) व बरेली बीजेपी के पूर्व मंत्री संगठन में राष्ट्रीय पदाधिकारी के करीब माना जाता है.

SS

वहीं एक के बाद एक बीजेपी नेताओं के ऐसे मामले आने पर विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार(Yogi Sarkar) को जमकर घेरा है. यूपी कांग्रेस(UP Congress) ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश में खुलेआम गुंडाराज चल रहा है बरेली में बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी(Jitendra Rastogi) ने महिला और उसकी बेटी को बुरी तरह पीटा. योगी जी का 'एंटी रोमियो स्क्वॉड(Anti Romeo Squad)' और 'मिशन शक्ति(Mission Shakti)' अभियान चलाने का दावा दम तोड़ता नजर आ रहा है.


हालांकि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री, पूर्व राज्य मंत्री बृजेश शुक्ला, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल के निर्देश पर आरोपी जितेंद्र रस्तोगी को संगठन से बर्खास्त कर दिया है. हालांकि ताजा खबरों के मुताबिक आरोपी पूर्व बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Latest News

Featured

Around The Web