पीड़िता का आरोप : "मेरे साथ हर दिन 20 से 25 लोग करते हैं रेप", पिता, चाचा, गांव के मुखिया और पुलिस भी है शामिल

मां घर पर शराब बेचती है. पुलिस वाले घर आते हैं शराब पीते हैं और फिर मेरे साथ गंदा काम करते हैं. 
 | 
रेप
बिहार के समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक गांव से दिल को झकाझोर कर देना वाला मामला सामने आया है. जहां एक बेटी ने अपने पिता और चाचा पर रेप करने का आरोप लगयाा है. अपने साथ हो रहे इस अत्याचार को लेकर पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है.

बिहार - देश में आए दिन रेप की घटनाएं सोशल मीडिया, अखबारों, टीवी चैनलों की सुर्खियां बनी रहती है. देश में न महिलाएं सुरक्षित है न ही बच्चे. यहां तक समय ऐसा आ गया है कि महिलाएं, लड़कियां, बच्चियां अपने घरों में भी सेफ नहीं है. आखिर वे इन घटनाओं से बचे भी तो कैसे? जब भी समाज में लड़कियों के साथ कुछ गलत होता है तो वे सबसे पहले अपने माता-पिता या परिवार के किसी अन्य सदस्यों को बताती है. ऐसे में यदि परिवार के लोग ही बेटियों की इज्जत लुटने में तुले हो तो बेटियां करें भी क्या? ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है जहां एक बेटी से पिता-चाचा सहित अन्य लोग रोजाना रेप करते हैं. 

हर रोज मेरे साथ 20-25 लोग रेप करते हैं.

दिल को झकाझोर कर देने वाला मामला बिहार से सामने आया है जिसे सुनकर आपका मन भी विचलित हो जाएगा. जहां एक बेटी ने बाप और चाचा सहित अन्य लोगों पर रेप का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़िता ने खुद खुलासा किया है. अपने साथ हो रहे इस अपराध को लेकर पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है. पीड़िता का कहना है कि उसके साथ हर दिन कम से कम 20 से 25 लोग दुष्कर्म करते हैं. इन सब में उसके पिता और चाचा भी शामिल है. कोई उसकी मदद करने वाला कोई नहीं है.

पिता और चाचा भी है शामिल

पीड़िता द्वारा जारी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह मामला बिहार के समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़िता ने एक वीडिया बनाकर लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की है. सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो के मुताबिक वीडियो में पीड़िता कह रही है कि उसके साथ  बीस से पच्चीस लोग रोजाना रेप करते हैं. इसमें उसके पिता और चाचा के साथ थाना क्षेत्र पुलिस के लोग भी शामिल है. इस वीडियो में एक आदमी उसके साथ जबरदस्ती करता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

मां घर में बेचती है शराब

मामले में हैरान कर देने वाली बात यह कि इस पूरे कुकर्म में लड़की की मां भी शामिल है. वीडियो में लड़की ने बताया है कि उसके मां-बाप पैसों के लिए दूसरों से हर रोज उसका दुष्कर्म करवा रहे हैं. उसके मना करने पर उसकी बुरे तरीके से पिटाई भी की जाती है. पीड़िता ने बताया कि उसकी मां घर पर शराब बेचने का काम करती है. पुलिस के लोग भी घर पर आते हैं. पुलिस वाले पहले शराब पीते हैं फिर मेरे साथ गंदा काम करते हैं. यही नहीं पंचायत का मुखिया भी शराब के नशे में यही काम करता है.

पीड़िता के बयान

पीड़िता - मेरे साथ रोज ऐसा होता है, घुट-घुट कर जी रही हूं, कोई मदद करने वाला नहीं. विरोध करने पर जान से मारने क धमकी मिलती है. मम्मी-पापा-चाचा सभी मिलकर मुझसे पैसे के लिए ये धंधा करवाते हैं. किससे शिकायत करें, थाना प्रभारी भी मेरे साथ दुष्कर्म करता है. पंचायत का पूर्व मुखिया, थाने की पुलिस भी घर आती है शराब पीती है और मेरे साथ रेप करती है. हर दिन बीस से पच्चीस लोग रेप करते हैं, मै आजिज आ गई हूं, मेरी मदद कीजिए नहीं तो ये लोग मुझे मार देंगे.

माता-पिता सहित तीन लोग गिरफ्तार

जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो डला उसके बाद समस्तीपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई. इसके बाद पुलिस ने लड़की मां-बाप और चाचा को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसके मां-बाप पैसों के लिए उससे धंधा करवा रहे हैं. इसी के साथ सिंघिया थाने के एएसआई मनोज कुमार चौधरी पर भी कार्रवाई की गई है. वहीं लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. 

 

 

Latest News

Featured

Around The Web