सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हरियाणा की इस गैंग की एंट्री, बोले- कातिल बताओ, 5 लाख पाओ
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए अब तक बंबिहा ग्रुप, नीरज बवाना ग्रुप ने असत्यापित फेसबुक पोस्ट के माध्यम से ऐलान किया था। लेकिन अब इस हत्याकांड में हरियाणा के गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह उर्फ भुप्पी राणा गैंग की भी एंट्री हो चुकी है।

पंजाब पजांबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए अब तक बंबिहा ग्रुप, नीरज बवाना ग्रुप ने असत्यापित फेसबुक पोस्ट के माध्यम से ऐलान किया था। लेकिन अब इस हत्याकांड में हरियाणा के गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह उर्फ भुप्पी राणा गैंग की भी एंट्री हो चुकी है।
जेल में बंद गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह उर्फ भुप्पी राणा की तरफ से एक असत्यापित फेसबुक पोस्ट पर गुरुवार को कहा गया कि, जो कोई भी सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू के हत्यारों की जानकारी देगा, उसे 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस पोस्ट में कहा गया है कि मुखबिर का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य ने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टरों के नाम से सोशल मीडिया खातों को सीधे उनके साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। हालांकि अधिकारी ने बताया कि ‘पंजाब पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया पर डाली गई सभी पोस्ट और हाल ही में सामने आए कई अकाउंट से मिली धमकियों की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले नीरज बवाना गैंग दो दिन में इस हत्या का बदला लेने का ऐलान कर चुका है।