Hamirpur : ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत अवैध असलह फैक्ट्री का खुलासा

हमीरपुर : हमीरपुर जिले में ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत पुलिस ने एक बड़ी शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया गया, पुलिस को अवैध शस्त्र फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण मिले हैं. मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर कार्यवाही की जानी है ऑपरेशन जिले में 30 मई तक चलाया जाना है।
अवैध असला फैक्ट्री में छापा
यूपी के हमीरपुर जिले को अवैध असलहा मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन पाताल चलाया जा रहा है ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत अवैध शस्त्र बनाने वालों शस्त्र खरीदने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जानी है 30 मई तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव के पास चल रही एक अवैध असला फैक्ट्री में छापा मारकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया,, साथ ही 15 बने और अधबने असलहे बरामद किए हैं, छापेमारी के दौरान अवैध असलहा फैक्ट्री से भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं, बताया जा रहा है काफी समय से यह फैक्ट्री चोरी-छिपे चलाई जा रही थी फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाकर सप्लाई हो रहे थे।