HAU Results - यूनिवर्सिटी ने घोषित किए UG, PG व PhD की प्रवेश परीक्षा के परिणाम

पीएचडी (सभी विषय) में अर्चना कुमावत पहले स्थान पर रही है
 | 
ss
सभी परीक्षाओं के परिणाम व इससे संबंधित अपडेट्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट admissions.hau.ac.in व hau.ac.in पर देख सकते हैंं

हिसार - हरियाणा के हिसार जिले में स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बुधवार, 17 अगस्त को बीएससी एग्रीकल्चर के 4 व 6 वर्षीय कोर्सेज के एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट जारी करने के बाद के वीरवार को यूनिवर्सिटी ने सभी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीएचडी में एडमिशन के लिए करवाये गए एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. 

ss

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बीएफएससी(Bachelor Of Fisheries Science, एमएससी एग्रीकल्चर (M.sc Agriculture),
 एमटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग(M.tech Agriculture Engineering), एमएससी गृह विज्ञान(M.sc Home Science), बीएससी(ऑनर्स)B.sc Honours,
 कम्यूनिटी साइंस चार वर्षीय पाठ्यक्रम, बीएससी एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट(B.sc Agribusiness), बीएससी एग्रीकल्चर चार व छ: वर्षीय पाठ्यक्रमों सहित मौलिक विज्ञान एवं मानविकी, मत्सय विज्ञान व बायोटैकनॉलोजी महाविद्यालयों के सभी एमएससी और पीएचडी(PhD) के लिए दो चरणों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. 
 
डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बीएससी (ऑनर्स) कम्यूनिटी साइंस में काजल प्रथम, नवकीरत कौर द्वितीय और पुर्णिमा तीसरे स्थान पर रही हैं.

बीएफएससी(B.FSc) में नीरज सिंह ने पहला, प्रिया ने दूसरा और बुलबुल ने तीसरा स्थान पाया है.

एमएससी एग्रीकल्चर(M.Sc Agriculture) में गुलशन, पूजा और कनिका क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही हैं.

एमएससी गृह विज्ञान(M.sc Home Science) में आरती प्रथम, कामना द्वितीय व नैन्सी तृतीय रही हैं.

एमटैक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग(M.Tech Agriculture) में गौरव व गुनीत क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे हैं. 

एमएफएससी(M.Fsc) में विशाल सोनी ने पहला, विशाल ने दूसरा व जय बंसल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

एमएसएसी समाजशास्त्र(Master of Apllied Sc.) में सुमेधा सिंह प्रथम व बरखा दूसरे स्थान पर रही हैं.

एमएसएसी मौलिक विज्ञान में शशांक व अनुजा ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान पाया है जबकि पीएचडी (सभी विषय) में अर्चना कुमावत पहले स्थान पर रही है.

इनमें से विश्वविद्यालय ने बीते दिन बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय और बीएससी एग्रीकल्चर छ: वर्षीय पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए थे. डॉ. पवन कुमार के अनुसार उम्मीदवार उपरोक्त सभी परीक्षाओं के परिणाम व इससे संबंधित अपडेट्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट admissions.hau.ac.in व hau.ac.in पर देख सकते हैंं.

Latest News

Featured

Around The Web