Upcoming Exams - इस महीने होने वाली हैं ये परीक्षाएं, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट

2019 में RRB ग्रुप D 2022 परीक्षा के लिए 1.15 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
 | 
ss
CSIR UGC(University Grant Commission) NET साइंस के 5 कैटेगरी के लिए होता है, जिनमें लाइफ साइंस, केमिकल साइंस, फिजिकल साइंस, अर्थ साइंस, मैथमेटिकल साइंस शामिल है.

चंडीगढ़ - सितंबर का महीना  SSC(Staff Selection Commission), Railway UPSC(Union Public Service Commission), State PCS(Provincial Civil Service), Banking, TET, रक्षा व अन्य सरकारी एग्जाम्स से भरा हुआ है. ये सभी एग्जाम अलग अलग एजुकेशन एजेंसियों द्वारा करवाए जाएंगे. इसलिए हमने कैंडिडेट्स की आसानी के लिए इस महीने यानी सितंबर, 2022 में होने वाले सभी एग्जाम की एक लिस्ट तैयार की है.

NTA UGC-NET जून 2022 व दिसंबर 2022 परीक्षा

UGC NET2022 परीक्षा को NTA(National Testing Agency) द्वारा करवाया जाता है. यह परीक्षा पहले 12,13 व 14 अगस्त को आयोजित होनी थी, लेकिन इसे UGC द्वारा स्थगित कर दिया गया था. अब इन 64 सब्जेक्ट्स की परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा CBT होगी. बता दें कि UGC NET परीक्षा NTA द्वारा मान्यता प्राप्त विश्विद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर व JRF(Junior Research Fellowship) व असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.

CSIR UGC-NET 2022
 

इसी तरह साइंस के सब्जेक्ट्स के लिए CSIR(Council of Science & Industrial Research) UGC NET की परीक्षा भी इसी महीने 16 से 19 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. बता दें कि CSIR UGC(University Grant Commission) NET साइंस के 5 कैटेगरी के लिए होता है, जिनमें लाइफ साइंस, केमिकल साइंस, फिजिकल साइंस, अर्थ साइंस, मैथमेटिकल साइंस शामिल है.

UPSC NDA 2022 परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग 4 सितंबर 2020 को देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर NDA(National Defence Academy) व नौसेना अकादमी परीक्षा(II)2022 आयोजित करेगा. योग्य उम्मीदवार भारतीय सशस्त्र बलों,  यानी Amry, Navy, Air Force में UPSC NDA व NA II 2022 भर्ती के तहत 400 पदों के लिए विभिन्न केंद्रों में लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

UPSC CDS(2) परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जामिनेशन(CDS)-II 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर 2022 को करने जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से आर्मी नेवी एयरफोर्स में कुछ 339 पदों पर भर्ती की जाएगी.

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2022 परीक्षा

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(IBPS) देशभर में 11 बैंकों में Clerical Cadre के पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती के लिए 3 व 4 सितंबर 2022 को IBPS(The Institute Of Banking Personnel Selection) क्लर्क प्रिलिम्स 2022 आयोजित करेगा.

RRB ग्रुप D 2022 CBT फ़ेज - 2 & 3 परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड RRB(Railway Recruitment Board) ग्रुप D 2022 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, फ़ेज-2 का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितंबर 2022 तक किया जा रहा है. परीक्षा का फ़ेज-3 का आयोजन 8 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है. साल 2019 में RRB ग्रुप D 2022 परीक्षा के लिए 1.15 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

Latest News

Featured

Around The Web