Neet UG 2022 Result - राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप, साझा किया सफलता का राज

जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं वैसे-वैसे आपको रिवीजन करना चाहिए
 | 
ss
नेशनल मेडिकल एसोसिएशन(NMA) व डेंटल कॉउंसिल ऑफ इंडिया(DCI) की ओर से NEET सीटों पर दी गई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक 2022 में 607 मेडिकल व 315 डेंटल कॉलेजों में 91 हजार 415 MBBS, 26,949 BDS, 52,720 आयुष और 603 BVSc एंड AH सीटें हैं.

जयपुर - NTA(National Testing Agency) ने NEET-2022 का रिजल्ट बुधवार शाम को जारी कर दिया है. इसमें राजस्थान की तनिष्का ने 99.99% के साथ देशभर में टॉप रैंक हासिल किया. दिल्ली के आशीष बत्रा दूसरे नंबर पर रहे तो कर्नाटक के नागभूषण गांगुली ने तीसरा स्थान हासिल किया. तीनों ही कैंडिडेट्स को 720 में से 715 नंबर हासिल हुए. कैंडिडेट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

ऑल इंडिया टॉपर तनिष्का(NEET-2022 Topper Tanishka) ने बताया, " मैं बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती हूं. क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप दूसरों की मदद करके खुद को स्थापित कर सकते हैं, इसलिए मैंने 11वीं क्लास से प्रॉपर पढ़ाई करना शुरू कर दिया था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऑफलाइन स्टडी नहीं हो पाई. उस वक्त मुझे काफी प्रॉब्लम हुईं. मेरे कॉन्फिडेंस भी डाउन हो गया था. फिर 12वीं क्लास में ऑफलाइन स्टडी के दौरान क्लास में टीचर्स से प्रॉब्लम्स के सॉल्यूशन समझे और कॉन्फिडेंस बिल्डअप हुआ. इसका फायदा मुझे एग्जाम में मिला.

तनिष्का ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने कभी पढ़ने को लेकर दवाब नहीं बनाया. बल्कि हमेशा मोटिवेट करा. वो कोचिंग और स्कूल के अलावा हर दिन 6 से 7 घंटे स्टडी करती थीं. क्योंकि हर दिन जो पढ़ाया जा रहा था, उसका रिवीजन करना बहुत जरूरी है. जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं वैसे-वैसे आपको रिवीजन करना चाहिए, यही सक्सेस का मूल मंत्र है.

बता दें कि तनिष्का ने इसी साल 12वीं कक्षा 98.6% अंकों से पास की है. जबकि 10वीं क्लास में उनके 96.4% नंम्बर आये थे. इसके अलावा उन्होंने JEE (Mains) में 99.50 परसेंटाइल हासिल किया है. वह दिल्ली AIIMS से  कार्डियो, न्यूरोलॉजी या ऑन्कोलॉजी में स्पेशलाइज्ड  करना चाहती हैं.

दरअसल इस बार NEET परीक्षा के लिए देशभर में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. 17 जुलाई को भारत के 497, वहीं विदेश के 14 शहरों के कुल 3,570 सेंटर्स पर परीक्षा हुई. इसमें लगभग 17 लाख 64 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 31 अगस्त को आंसर की जारी की गई थी. अब फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है. इस बार NEET में 9 लाख 93 हजार 69 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

NEET UG में सीटों की संख्या

नेशनल मेडिकल एसोसिएशन(NMA) व डेंटल कॉउंसिल ऑफ इंडिया(DCI) की ओर से NEET सीटों पर दी गई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक 2022 में 607 मेडिकल व 315 डेंटल कॉलेजों में 91 हजार 415 MBBS, 26,949 BDS, 52,720 आयुष और 603 BVSc एंड AH सीटें हैं.

क्वालिफाइंग मार्क्स

जरनल व EWS(Economic Weaker Section) : 50% - 

SC, ST व OBC : 40%

PwD(People With Disabilities) : 45%

बता दें कि इस बार NEET में(National Eligibility cum Entrance Test) 11 में से 7 ट्रांसजेंडर ने भी क्वालीफाई किया है.

Latest News

Featured

Around The Web