'भूल भुलैया-2'को टक्कर नहीं दे पाई 'अनेक', बॉक्‍स ऑफिस पर मिली बेकार ओपनिंग

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के सामने 'अनेक' की रफ्तार बेहद धीमी रही।
 | 
anek movie
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' रिलीज हो चुकी है। अनुभव सिन्हा की इस फिल्म को बहुत ही खराब ओपनिंग मिली, हालांकि बताया जा रहा है कि शाम के और रात के शो में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया।

मुंबई - बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' रिलीज हो चुकी है। फिल्म की ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। अनुभव सिन्हा की इस फिल्म को बहुत ही खराब ओपनिंग मिली, हालांकि बताया जा रहा है कि शाम के और रात के शो में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाकी वक्त में आयुष्मान खुराना की 'अनेक' धीमी गति से ही आगे बढ़ी। यूं तो फिल्म में आयुष्मान खुराना ने तारीफ के लायक काम किया है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम साबित हुई है। खासकर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के सामने 'अनेक' की रफ्तार बेहद धीमी रही।

'भूल भुलैया 2' ने दी कड़ी टक्कर

कर्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने आयुष्मान खुराना की 'अनेक' को कड़ी टक्कर दी है। दूसरे सप्ताह में भी फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने पैर जमाए रखे। खासकर हिंदी बेल्ट राज्यों में 'भूल भुलैया 2' को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अनेक' ने पहले दिन मात्र 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की।

कंगना की धाकड़ महाफ्लॉप

काफी वक्त से चला आ रहा बॉक्स ऑफिस का सूखा भले ही साउथ की फिल्मों ने खत्म कर दिया हो, लेकिन बॉलिवुड फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में 8 बैक-टू-बैक हिंदी फिल्मों की असफलता इस बात का सबूत है। 20 मई को रिलीज हो रही कंगना रनौत की 'धाकड़' को जबरदस्त ऐक्शन फिल्म के तौर पर प्रमोट किया जा रहा था। लेकिन यह भी महाफ्लॉप साबित हुई। बस एक 'भूल भुलैया 2' है, जिसने लाज बचाई हुई है।

'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने कमाए थे 3 करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की 'अनेक' को बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए रखने के लिए शनिवार और रविवार को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा। इससे पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का प्रदर्शन की बॉक्स ऑफिस पर धीमा ही रहा था। हालांकि वह फिल्म महामारी के बाद रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Latest News

Featured

Around The Web