मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के घर आने वाला है नन्हा मेहमान

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को ये खुशखबरी दी है.
 | 
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेहद खास फोटो शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी है कि जल्द ही उनका बेबी आने वाला है.

मुंबई - आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए साल बहुत खास होने वाला है. कपल ने इसी साल अप्रैल में लंबे लव अफेयर के बाद शादी की है. अब जल्द ही ये दोनों अपने इस रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने के लिए तैयार हैं. आलिया और रणबीर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं.

आलिया भट्ट ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को अपने फैंस के साथ साझा किया है. आलिया और रणबीर के पेरेंट्स बनने के बारे में जानकर फैंस चौंक गए हैं. आलिया के प्रेग्नेंट होने की खबर जानकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. कपूर खानदान में एक नन्हा सदस्य आने वाला है.

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड करवाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ आलिया ने कैप्शन दिया, 'हमारा बच्चा, जल्द ही आ रहा है.'

आलिया ने हॉस्पिटल से अल्ट्रासाउंड की तस्वीर शेयर की है. अल्ट्रासाउंड की स्क्रीन पर उन्होंने एक हार्ट इमोजी पोस्ट कर दी है. आलिया का ये पोस्ट वायरल हो गया है. फैंस कमेंट करके आलिया और रणबीर को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं

आलिया के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. रणबीर की बहन रिद्धिमा साहनी ने ढेर सारी हार्ट और किस वाली इमोजी पोस्ट की. वहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय ने लिखा- ऊ नम: शिवाय. बहुत खुश हूं. आलिया की मां सोनी राजदान ने कमेंट किया- मुबारक हो मम्मी और पापा लॉइन.

आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर शादी के 2.5 महीने बाद आई है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. ये शादी रणबीर के घर पर हुई थीं. जिसमें कुछ खास दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्हाल आलिया के तीन प्रोजेक्ट्स पाइप लाइन में हैं. जिनमें से एक है रणबीर कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म 'ब्रह्नमास्त्र' जो कि इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

आलिया की दूसरी फिल्म रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है'. इसके अलावा आलिया भट्ट के पास एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट है. जिसकी शूटिंग करके वो हाल ही में लौटी हैं. नेटफ्लिक्स की 'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया नजर आएंगी.

Latest News

Featured

Around The Web