'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए रवाना हुए सितारे, एयरपोर्ट पर मारी जबरदस्त एंट्री

सभी कंटेस्टेंट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
 | 
khatro ke khiladi
मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 12'जल्द ही टीवी पर एंट्री करने का वाला है। 'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में होगी, जिसके लिए कंटेस्टेंट बीती रात रवाना हुए। इस दौरान शिवांगी जोशी, रुबीना दिलाइक, निशांत भट्ट ने जबरदस्त एंट्री मारी।

ENTERTAINMENT NEWS : 'खतरों के खिलाड़ी 12' के साथ बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर रोहित शेट्टी जल्द ही टीवी पर एंट्री करने वाले है। जिसकी शूटिंग दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में होगी। 'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग के लिए बीती रात कंटेस्टेंट रवाना हुए। केपटाउन जाने के लिए एयरपोर्ट पर प्रतीक सहजपाल, रुबीना दिलाइक, जन्नत जुबैर, फैजू यानी फैजल शेख, कनिका मान, राजीव अदातिया और बाकी कंटेस्टेंट नजर आए। उनसे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जहां अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी रुबीना को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर आए। तो निशांत भट्ट के साथ उनके दोस्त प्रतीक सहजपाल दिखाई दिए।

JANNAT JUBAIR PIC

भावुक नजर आईं जन्नत जुबैर और शिवांगी

एयरपोर्ट पर जन्नत जुबैर अपने परिवार के साथ नजर आईं तो वहीं शिवांगी जोशी काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने पैर छूकर मम्मी का आशीर्वाद लिया और अपने भाई-बहनों से भी शुभकामनाएं लेकर एयरपोर्ट में गईं। शिवांगी जोशी के जाने के वक्त उनकी मम्मी की आंखों में आंसू नजर आए। उनके अलावा जन्नत जुबैर भी जाते-जाते भावुक नजर आईं।

NISHANT PIC

निशांत के साथ प्रतीक ने मारी जबरदस्त एंट्री

'बिग बॉस 15' के फर्स्ट रनर अप रह चुके प्रतीक सहजपाल ने भी इस दौरान अपने दोस्त निशांत भट्ट के साथ एयरपोर्ट पर धांसु एंट्री मारी। निशांत भट्ट ने एयरपोर्ट पर मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान निशांत से एक शख्स ने पूछा कि उन्होंने तेजस्वी प्रकाश से टिप्स ली हैं या नहीं? इसका जवाब देते हुए निशांत भट्ट ने कहा, "मेरी रणनीति केवल इतनी है कि मैं अच्छे से स्टैंड करूं।"

RUBINA

रुबीन दिलाइक ने दिए कैमरे पर पोज

केपटाउन रवाना होने के लिए आईं रुबीना दिलाइक अपने पति अभिनव शुक्ता के साथ नजर आई इस दौरान उन्होंने भी कैमरे के सामने खूब पोज दिये। उनके अलावा एक्ट्रेस कनिका मान भी 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए केपटाउन रवाना हुईं। बता दें कि कुछ दिनों पहले कनिका मान की तबीयत बहुत खराब हो गई थी। हालत यह हो गई थी कि एक्ट्रेस को लिक्विड पर गुजर-बसर करना पड़ रहा था।

Latest News

Featured

Around The Web