सरकार की इस योजना के तहत जीवनभर मिलेगी 5000 रुपये की पेंशन, फटाफट चेक करें पूरी डिटेल

इस स्कीम के तहत अगर आप निवेश करते हैं तो आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5 हज़ार की पेंशन मिलती है
 | 
पैसे
सबसे पहले आपको भारत सरकार की अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर विजिट होता है।  एपीवाई(APY) वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अटल पेंशन योजना के विकल्प का चयन करना है।

चंडीगढ़: बढ़ती महंगाई व रिटायरमेंट के बाद अनिश्चितता को लेकर सभी चिंतित हैं। ऐसे में जिंदगी को सिक्योर(Secure) करने के लिए हम निवेश करने के लिए सोचते हैं। बढ़ती महंगाई आपके बचत के पैसों के मूल्य को धीरे-धीरे दीमक की तरह कम करती जा रही है। इसके लिए हमे सही वैल्यू को पाने के लिए किसी अच्छी जगह इन्वेस्ट करना चाहिए। 

अगर आप रिटायर हो चुके हैं या 60 वर्ष की उम्र के बाद आर्थिक रूप से सुरक्षित होना चाहते हैं और किसी सही जगह इन्वेस्टमेंट स्किम(Investment Scheme) की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको भारत की एक महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana)। इस स्कीम के तहत अगर आप निवेश करते हैं तो आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5 हज़ार की पेंशन मिलती है। हम आपको इस योजना में इन्वेस्ट करने के लिए जरूरी प्रोसीजर(Procedure) के बारे में बताने जा रहे हैं।


सबसे पहले आपको भारत सरकार की अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर विजिट होता है।  एपीवाई(APY) वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अटल पेंशन योजना के विकल्प का चयन करना है।

उसके बाद APY Registration के ऑप्शन का चयन करें। अगले स्टेप पर आपको अपने आधार कार्ड(AADHAR) की डिटेल्स भरनी है। जानकारी फिल करने के बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर(Registered Mobile Number) पर एक ओटीपी(One Time Password) आएगा।

ओटीपी फिल(OTP Fill) करने के बाद आपको अपने बैंक खाते की जानकारी को दर्ज करना होगा। बैंक की डिटेल्स भरने के बाद आपके खाते को वेरीफाई(Verify) किया जाएगा। एक बार अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आपका खाता एक्टिवेट हो जाएगा। 

अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद आपको क़िस्त और नॉमिनी(Nominee) से जुड़ी जानकारी को भरना होगा। अंत में आपका ई-साइन(के-Sign) होगा। उसके बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस तरह आप आसानी से अटल पेंशन योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Latest News

Featured

Around The Web