दिल्ली में 100 नए चार्जिंग स्टेशन, ई-ऑटो, कार, ई-बस के बाद अब ई-साइकिल को लाने की तैयारी

14 बस डिपो में होंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, दिल्ली सरकार की योजना
 | 
The Ink - Electric Bus
जल्द ही ई-वाहनों को लगातार सड़को पर उतारा जाऐगा। इसमें सरकार ई-ऑटो, कार, ई-बस के बाद अब ई-साइकिल को बढ़ावा दे रही है। खुद के इस्तेमाल के लिए ई-साइकिल के अलावा रिटेल स्टोर से उत्पादों की होम डिलीवरी के लिए कार्गोँ साइकिल पर भी सब्सिडी देने की घोषणा की है। ई-साइकिल पर 5500 रुपये की सब्सिडी है और इसका फायदा लेने के लिए लोग आवेदन भी कर रहे हैं। 

दिल्ली - दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना शुरु कर दी है। 14 बस डिपो में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन होंगे। जिसमें राजघाट, छतरपुर, द्वारका सेक्टर-22, सीमापुरी, दिलशाद गार्डन, कैर, ढिचाऊ कलां, रानीखेड़ा, बवाना सेक्टर-1, रेवला खानपुर और कंझावला शामिल होंगे। साथ ही दूसरे डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही हैं। सरकार की योजना है कि सितंबर 2022 तक दिल्ली में 100 नए चार्जिंग स्टेशन लगा सके।


ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (DTIDC) ने दिल्ली में नए स्टेशन बनाने की शुरुआत कर दी है। चार्जिंग स्टेशनों पर GPS और दूसरी सुविधाएं भी होंगी ताकि इनकी जानकारी आसानी से मिल सके। दिल्ली सरकार ने 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए चार्जिंग की सुविधा मुहैया करवाने की पहले ही घोषणा कर दी है।

दूसरे राज्यों में चार्जिंग का खर्चा प्रति यूनिट 10-12 रुपये या इससे भी ज्यादा है। परिवहन विभाग का कहना है कि जल्दी ही 20 नई साइट को शामिल किया जाएगा। साथ ही दिल्ली सरकार ने स्विच दिल्ली अभियान के तहत लोगों को ई-वाहनों के लिए प्रोत्साहित करने की पहल की थी। जसमें डीजल, पेट्रोल और सीएनजी से इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करने वाले वाहनों के लिए सरकार की ओर से वित्तीय प्रोत्साहन की सुविधा भी मुहैया की जा रही है। 

100 
चार्जिंग नऐ स्टेशन होगें
फिलहाल दिल्ली में 573 चार्जिंग स्टेशन, 812 चार्जिंग पॉइंट और 318 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं। 500 चार्जिंग पॉइंट वाले 100 नए चार्जिंग स्टेशन के सितंबर तक शुरू होने से ई-वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। इनमें दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 71चार्जिंग स्टेशन भी शामिल हैं। 

-ऑटो, कार, -बस के बाद अब -साइकिल

जल्द ही ई-वाहनों को लगातार सड़को पर उतारा जाऐगा। इसमें सरकार ई-ऑटो, कार, ई-बस के बाद अब ई-साइकिल को बढ़ावा दे रही है। खुद के इस्तेमाल के लिए ई-साइकिल के अलावा रिटेल स्टोर से उत्पादों की होम डिलीवरी के लिए कार्गोँ साइकिल पर भी सब्सिडी देने की घोषणा की है। ई-साइकिल पर 5500 रुपये की सब्सिडी है और इसका फायदा लेने के लिए लोग आवेदन भी कर रहे हैं।

Latest News

Featured

Around The Web