पीएम किसान योजना का लाभ उठाने वाले किसान 30 जून तक करवाएं ई-केवाईसी अपडेट

अगर आपकी केवाईसी आखिरी तारीख तक अपडेट नहीं होती है, तो आपको पीएम किसान निधि की 2,000 रुपये की किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा
 | 
PM
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 156432 किसान पंजीकृत है। इस योजना में अब तक 292 करोड़ 36 लाख 45000 रुपये जिले के किसानों के खाते में आ चुके हैं।

जींद - पीएम किसान निधि को प्राप्त करने के लिए अपना ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करवाने की तारीख़ 30 जून है किसान अपना केवाईसी समय रहते अपडेट करवा ले अन्यथा वे इससे वंचित रह सकते है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 156432 किसान पंजीकृत है। इस योजना में अब तक 292 करोड़ 36 लाख 45000 रुपये जिले के किसानों के खाते में आ चुके हैं। डीसी डा. मनोज कुमार ने बताया कि जो किसान भाई इस स्कीम का लाभ लेने से अब तक वंचित है, वह अपना पंजीकरण कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकता है। जो किसान इस योजना का लाभ पहले से ले रहे है, उन सभी किसानों को भारत सरकार के निर्देशानुसार केवाइसी करवाना जरूरी कर दिया गया है। नजदीकी कामन सर्विस सेंटरपर जाकर अपनी ई केवाइसी की प्रक्रिया 30 जून से पहले पूरी कर लें, ताकि सभी को आगामी किस्त का लाभ मिल सके। योजना में नए पंजीकरण करने वाले किसानों को जरूरी है कि वे एक जनवरी 2019 से पहले मालिकाना हक रखता हो। पति-पत्नी व 18 साल से कम का बच्चे को एक यूनिट माना गया है, यानि उनमें से कोई भी एक सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता है। सेवानिवृत कर्मचारी जिसकीजिसकी मासिक पेंशन 10 हजार रुपये से कम है, वह इस योजना का लाभ ले सकता है। कोई भी आयकरदाता, संवैधानिक पद जैसे सांसद, विधायक, मेयर, जिला परिषद प्रधान, कोई भी सरकारी व अर्धसरकारी कर्मचारी (ग्रुप डी को छोड़कर) इस योजना का लाभ नहीं ले सकता।

Latest News

Featured

Around The Web