बड़ी खुशखबरी! इस योजना के तहत केंद्र सरकार जल्द डालेगी किसानों के खातों में इतने रुपये

 जल्द किसानों के खातों में आएगी पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त।
 | 
पैसे
 पीएम किसान योजना के तहत सरकार जल्द किसानों के  खातों में  11वीं किस्त डालने जारी है। सरकार किसानों  को आर्थिक लाभ देने के लिए हर साल किसानों के खातों में 6 हजार रुपये भेजती है। इन 6 हजार रुपयों को सरकार तीन किस्त बनाकर किसानों के खाते में सीधे पैसे भेज जाते हैं। अब जल्द इस योजना की 11वीं किस्त का लाभा किसानों  को देने वाली है।

दिल्ली -  केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के जरूरतमंद किसान ले रहे हैं। एक बड़ी संख्या में इस योजना से किसान जुड़े हुए हैं। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। यह छह हजार रुपये डायरेक्ट किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाते हैं। इन पैसों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त बनाकर किसानों को दिया जाता है।

बता दे कि अब तक केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत 10 किस्तें जारी कर चुकी है। वहीं किसान अब बड़ी बेसब्री के साथ 11वीं किस प्रकार इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना की 11वीं किस्त के पैसे कब उनके खाते में आएंगे। चलिए आपको बताते हैं कि 11वीं किस कब तक किसानों के खातों में ट्रांसफर होगी।

पीएम मोदी खुद इस योजना की 11वीं किसको जारी करेंगे। शिमला में इस दिन मोदी सरकार का एक भव्य कार्यक्रम है इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे और पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। बता दें कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत आने वाली 11वीं किस्त का यह पैसा 31 मई 2022 को जारी होगा। पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला के रिज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस किस्त को किसानों के खातों में भेजेंगे।

इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों ने यदि अभी तक केवाईसी नहीं करवाई है तो वह किसान जल्द से जल्द केवाईसी कि इस प्रोसेस को पूरा कर ले नहीं तो लाभार्थियों की आने वाली 11वीं किस अटक सकती है। पीएम किसान योजना के तहत अब तक जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो वह अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर इसे करवा सकते हैं।

Latest News

Featured

Around The Web