सांसद बृजेश सिंह ने हिसार संसदीय क्षेत्र में एक्सप्रेस ट्रेनों के विस्तार को लेकर रेल मंत्री से की मुलाकात

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए ताजा नोटिफिकेशन में  गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस के बठिंडा तक विस्तार करने के निर्देश दिए हैं
 | 
MP
उकलाना हिसार रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर व एक्सप्रेस रेल गाड़ियों का ठहराव करने, गाड़ी संख्या 12177/78 मथुरा हावड़ा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का हिसार तक विस्तार करने तथा गाड़ी संख्या 19807/ 08 कोटा हिसार एक्सप्रेस को वाया हासी- भिवानी-चरखी दादरी- रेवाड़ी- नारनौल- नीमकाथाना के माध्यम से चलाने का अनुरोध किया गया.

हिसार - पूर्व आईएएस(Indian Administration Service) व हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह(Brijesh Singh) ने मंगलवार, 12 जुलाई को हिसार संसदीय क्षेत्र(Hisar Constituency) में पैसेंजर गाड़ियों(Passenger Rail) के ठहराव एवं एक्सप्रेस गाड़ियों(Express Rail) के विस्तार को लेकर मंगलवार को रेल मंत्री(Railway Minister) अश्वनी वैष्णव(Ashwani Vaishnav) से मुलाकात की. सांसद बृजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने रेलवे मंत्री से रेवाड़ी हिसार रेलवे लाइन पर बने औरंगनगर हाल्ट(Aurangnagar Halt) के स्थानांतरण को रोकने, रेल गाड़ी संख्या 14725/26 का हिसार तक विस्तार करने व गाडी संख्या  22977/78 (जयपुर- जोधपुर- जयपुर) तथा गाड़ी संख्या 12467/68 जयपुर- जैसलमेर -जयपुर लीलण सुपर फास्ट(Jaipur - Jaisalmer - Jaipur Leelan Super Fast) का नारनौल मार्ग से हिसार तक विस्तार करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने बताया कि उकलाना हिसार रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर व एक्सप्रेस रेल गाड़ियों का ठहराव करने, गाड़ी संख्या 12177/78 मथुरा हावड़ा एक्सप्रेस(Mathura Howrah Express) (साप्ताहिक) का हिसार तक विस्तार करने तथा गाड़ी संख्या 19807/ 08 कोटा हिसार एक्सप्रेस(Kota Hisar Express) को वाया हासी- भिवानी-चरखी दादरी- रेवाड़ी- नारनौल- नीमकाथाना के माध्यम से चलाने का अनुरोध किया गया. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12329/ 30 सियालदह- आनंद विहार पश्चिमी बंगाल संपर्क क्रांति(Sealdah- Anand Vihar West Bengal Sampark Kranti) (साप्ताहिक) एक्सप्रेस का हिसार तक विस्तार करने, बरवाला( हिसार) रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव करने, जाखल से हिसार आने- जाने वाली रेलगाड़ियों का उकलाना, बरवाला व इसके आसपास के स्टेशनों पर ठहराव करने तथा गाड़ी संख्या 14825 -14826 का बवानीखेड़ा रेलवे स्टेशन(Bawanikhera Railway Station)  पर ठहराव और अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण करने का अनुरोध किया गया है.
 

सांसद बृजेश सिंह ने हिसार राजगढ़ रेलवे लाइन के पोल नंबर 12/9-8 के पास अंडरपास का निर्माण करने का भी अनुरोध किया गया है. उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्री ने उपरोक्त सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया है ताकि यात्रियों को रेलवे के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके.

गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस का हुआ विस्तार

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए ताजा नोटिफिकेशन में  गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस(Gorakhpur-Hisar Express) के बठिंडा तक विस्तार करने के निर्देश दिए हैं.

RAIL

इसके तहत अब हिसार से सिरसा व बठिंडा(Sirsa And Bhatinda) के लिए दैनिक सुपरफ़ास्ट रेलसेवा(Daily Superfast Service) उपलब्ध होगी.

Latest News

Featured

Around The Web