अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने से रोकने पर AAP ने मोदी सरकार को घेरा, कहा नकारात्मक राजनीतिक संकेत

अम्बाला - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्र सरकार द्वारा सिंगापुर(Singapore) जाने की अनुमति नहीं देने पर आम आदमी पार्टी(Aam Admi Party) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. हरियाणा के अम्बाला(Ambala) में नार्थ जोन की संयोजक(North Zone Coordinator) चित्रा सरवारा(Chitra Sarvara) ने कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) को सिंगापुर जाने से रोकना स्वस्थ राजनितिक संकेत नहीं है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narender Modi) द्वारा अनुमति न देने पर कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि सिंगापुर में आगामी एक अगस्त को आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड सिटी सम्मेलन(world city conference) में हिस्सा लेने की अनुमति दिलाने के संबंध में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल(Delhi Model) की चर्चा विश्व भर में है. इसी को लेकर सिंगापुर की सरकार ने वर्ल्ड सिटी सम्मेलन में दिल्ली मॉडल प्रस्तुत करने के लिए उन्हें बुलाया है. अगस्त के पहले हफ्ते में आयोजित होने जा रहे इस सम्मेलन में दुनिया भर के बड़े-बड़े नेता सिंगापुर आ रहे हैं. चित्रा सरवारा ने कहा कि सिंगापुर में जब पूरी दुनिया के सामने दिल्ली मॉडल रखा जाएगा तो पूरी दुनिया में भारत वर्ष का नाम रोशन होगा और हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा होगा. देश के भीतर हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन बाहर दुनिया के सामने हमें अपने मतभेद भूलकर केवल देशहित को सामने रखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बड़े खेद की बात है कि उन्हें अभी तक सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. केजरीवाल ने लगभग सवा महीने पहले अनुमति मांगने के लिए पत्र लिखा था, उसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इस तरह से किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री को इतने महत्वपूर्ण मंच पर जाने से रोकना सही नहीं है. हरियाणा की आप वरिष्ठ नेता चित्रा सरवारा ने कहा कि आज पूरी दुनिया में ‘‘दिल्ली मॉडल’’ की चर्चा हो रही है। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति(American President) जब दो वर्ष पहले भारत आए थे, तो उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप(Millennia Trump) दिल्ली सरकार(Delhi Government) का स्कूल देखने गई थीं. स्कूल देखने के बाद दिल्ली के शिक्षा मॉडल से वे बेहद प्रभावित हुई थीं. उस दिन हर भारतीय भारतवासी ने गौरवान्वित महसूस किया था.
इससे पहले, यूएन(United Nations) के पूर्व महासचिव बान की मून(Former Secretary General Ban Ki-moon) और नार्वे की पूर्व प्रधानमंत्री हार्लेम ब्रुंडलैंड(Former Prime Minister Harlem Brundtland) दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक(Mohalla Clinic) देखने आए थे. मोहल्ला क्लिनिक देखने के बाद उन्होंने कहा था कि इस तरह का स्वास्थ्य मॉडल पूरी दुनिया को अपनाना चाहिए. भारत के लिए यह गौरव की बात है कि आज पूरी दुनिया दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल से इतनी प्रभावित है. सिंगापुर में जब पूरी दुनिया के सामनें दिल्ली मॉडल रखा जाएगा, दिल्ली के स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक, फ्री बिजली आदि के बारे में बताया जाएगा तो समस्त देश का गौरव और मान बढ़ेगा.