हरियाणा में बड़ा उलटफेर- कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग से अजय माकन को मिली करारी हार

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को हार मिली है। हालांकि पहले कांग्रेस ने माकन की जीत को लेकर ट्वीट किया था लेकिन कुछ ही मिनटों में ट्वीट हटा लिया गया।
 | 
bjp
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस कई दिन से तैयारी में जुटी थी। विधायकों को लालच से बचाने के लिए उन्हें रायपुर भी भेजा गया था लेकिन अंत में कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी का हाथ छोड़ दिया और अजय माकन हार गए।

हरियाणा : हरियाणा राज्यसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है। कांग्रेस के अजय माकन को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय को जीत मिली है। कांग्रेस के पास प्रयाप्त संख्या होने के बावजूद भी अजय माकन हार गए। दरअसल कांग्रेस से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे कार्तिकेय का पलड़ा भारी हो गया बता दें कि कार्तिकेय शर्मा को 28 ही मिले लेकिन द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती में शर्मा आगे निकल गए

हरियाणा में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा के अनुसार बहुत कम अंतर से अजय माकन हार गए। दरअसल अजय माकन को 30 की जगह 29 वोट मिले क्योंकि कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने अपना वोट कार्तिकेय शर्मा को दिया। बता दें कि हरियाणा में कुल 90 में 89 सदस्यों ने वोट किया। निर्दलीय विधायक बलराज कुंदू ने अपना वोट नहीं डाला। राज्यसभा में बीजेपी की जीत होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी है।

हरियाणा में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को करारी हार मिली है। हालांकि पहले कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया था कि माकन ने हरियाणा राज्यसभा सीट पर जीत हासिल की है लेकिन कुछ ही देर बाद पार्टी ने अपना ट्वीट हटा दिया। दरअसल इलेक्शन कमीशन ने दोबारा मतों की गिनती में माकन की हार घोषित कर दी थी। बता दें कि पंवार को पंवार को 31, शर्मा को 28 और माकन को 29 मत मिले हैं। बता दें कि हरियाणा में 2016 में भी ऐसा ही हुआ था। जब कांग्रेस के आरके आनंद हार गए थे और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को जीत हासिल हुई थी

Latest News

Featured

Around The Web