गठबंधन सरकार में दरार ! बीजेपी इस बार अकेले लड़ेगी चुनाव

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि पार्टी नगर परिषद और नगर पालिका में गठबंधन की बजाए अकेले चुनाव लड़ेगी।
अपने दम पर अकेले लड़ेगी बीजेपी
हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार सत्ता में है। ऐसे में स्थानीय निकाय चुनाव भी साथ में लड़ने की संभावनाएं जताई जा रही थी। लेकिन अब सभी संभावनाएं समाप्त हो गई है। हिसार में आयोजित हरियाणा बीजेपी कार्यकारिणी के बाद ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। बीजेपी अकेले अपने दम पर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। बीजेपी के इस फैसले से जेजेपी को बड़ा झटका लगा है।
जेजेपी को लगा बड़ा झटका
नगर निकाय चुनाव को लेकर जेजेपी बीजेपी के फैसले का इंतजार कर रही थी। जेजेपी को उम्मीद थी कि बीजेपी गठबंधन धर्म निभाएगी, मगर बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा और बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में अकेले चुनाव लड़ना का फैसला किया है। इतना ही नहीं, बीजेपी नगर परिषद का चुनाव पार्टी निशान पर ही लड़ेगी। वहीं नगर पालिका में निशान पर चुनाव लड़ने का फैसला जिले की इकाइयां तय करेंगी।
उम्मीदवारों का जल्द होगा ऐलान
निकाय चुनावों में कौन उम्मीदवार उतरेगा इसका फैसला बीजेपी चुनाव समिति की एक जून को पंचकूला में होने वाली बैठक में तय किया जाएगा। इस बैठक से पहले 30, 31 मई को हर जिले में बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश से एक आब्जर्वर भेजा जाएगा। जिले की टोली के साथ पर्यवेक्षक बैठेंगे। टोली में जिले के प्रभारी, जिला पालक, जिलाध्यक्ष, सांसद, क्षेत्र का विधायक या पिछले चुनाव में लड़ा उम्मीदवार होगा। यह मिलकर अपनी तरफ से उम्मीदवारों के नाम लाएगी। जिस पर पंचकूला में होने वाली चुनाव समिति की बैठक में अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
46 शहरों में होने हैं चुनाव
हरियाणा में कुल 46 शहरों में चुनाव होने हैं जिनमें 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाएं शामिल हैं। कुल 18 लाख 30 हजार 208 मतदाता प्रत्यक्ष चुनाव के जरिये पालिका चेयरमैन और परिषद प्रधान के साथ ही पार्षद का चुनाव करेंगे।