छह साल से तबादलों का इंतजार कर रहे जेबीटी को बड़ा झटका, 35 हजार जेबीटी शिक्षक तबादला प्रक्रिया से बाहर

सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने तबादला प्रक्रिया का शेड्यूल किया जारी 
 | 
छह साल से तबादलों का इंतजार कर रहे जेबीटी को बड़ा झटका, 35 हजार जेबीटी शिक्षक तबादला प्रक्रिया से बाहर
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले चरण की तबादला प्रक्रिया से 35 हजार जेबीटी शिक्षकों को बाहर रखा है। छह साल से तबादलों का इंतजार कर रहे जेबीटी के लिए यह बड़ा झटका है। दूसरे चरण में इनके तबादले होंगे या नहीं, कब तक किया

चंडीगढ़-  हजारों जेबीटी प्रदेश के जिलों में अस्थायी पदों पर कार्यरत हैं। इन्हें लंबे समय से स्थायी जिला आवंटन हुआ ही नहीं। अंतर जिला तबादलों और कोर्ट केस का भी पेच फंसा हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग ने विभिन्न कारणों से इन्हें तबादला प्रक्रिया में शामिल नहीं किया।  हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले चरण की तबादला प्रक्रिया से 35 हजार जेबीटी शिक्षकों को बाहर रखा है। छह साल से तबादलों का इंतजार कर रहे जेबीटी के लिए यह बड़ा झटका है। दूसरे चरण में इनके तबादले होंगे या नहीं, कब तक होंगे इस बारे में विभाग ने अभी तक कुछ भी साफ नहीं किया है।सेकेंडरी शिक्षा निदेशक की तरफ से सोमवार देर शाम तबादला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया गया।

सेकेंडरी शिक्षा निदेशक की तरफ से सोमवार देर शाम तबादला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया गया। 


15 अगस्त से ही दोबारा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इनके तबादले कहीं भी करने से बचने के लिए पहली बार ऐसा करने जा रहा है। तबादलों में स्टेशन पाने में विफल शिक्षकों के नाम और बचे हुए पदों की सूची 15 अगस्त को ही प्रकाशित की जाएगी। 16 से 18 अगस्त तक इन शिक्षकों को खाली पदों पर अपना विकल्प भरने का मौका दिया जाएगा। 19 अगस्त को सभी शिक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

सेकेंडरी शिक्षा निदेशक की तरफ से सोमवार देर शाम तबादला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया गया। 

 पहले चरण में हजारों प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक, पीजीटी, मौलिक मुख्याध्यापक, टीजीटी और भाषा अध्यापकों के तबादले होंगे। 25 जुलाई रात 11 बजे से तबादलों के लिए स्वेच्छा जताने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसमें भाग लेने वाले शिक्षकों और वर्तमान विद्यार्थी संख्या के आधार पर 31 जुलाई को पदों का युक्तिकरण होगा। पहले चरण में 15 अगस्त को शिक्षकों स्टेशन आवंटित किए जाएंगे। अंतिम तबादला आदेश 19 अगस्त को जारी होंगे।

सेकेंडरी शिक्षा निदेशक की तरफ से सोमवार देर शाम तबादला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया गया। 

छह हजार अस्थायी स्टेशन वाले शिक्षकों के लिए इन तबादलों में भाग लेना जरूरी है। इन्हें स्थायी स्टेशन मिलेंगे। इनके लिए हां-ना का कोई विकल्प नहीं है। इनमें एक हजार प्राचार्य, एक हजार मुख्याध्यापक, दो हजार मौलिक मुख्याध्यापक और दो हजार पीजीटी शामिल हैं। हसला के प्रधान सतपाल सिंधू व पूर्व प्रधान दयानंद दलाल ने कहा कि विभाग समयबद्ध तरीके से तबादला प्रक्रिया को सिरे चढ़ाए। एक से चार अगस्त तक पात्र शिक्षकों की सूची तैयार करने के साथ पदों का सामान्यीकरण किया जाएगा। 5 से 13 अगस्त तक शिक्षक अपने विकल्प भर सकेंगे। 14 अगस्त को तबादलों का डाटा तैयार कर शिक्षकों को अस्थायी स्टेशन दिए जाएंगे। 15 अगस्त को योग्य शिक्षकों को अंतिम स्टेशन का आवंटन होगा। 
 

Latest News

Featured

Around The Web