सरकार ने युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया: हुड्डा

हिसार - हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास पर प्रदेश के 5 लोकसभा क्षेत्र अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, हिसार और सिरसा लोकसभा क्षेत्र के नेता पहुंचे। महंगाई के खिलाफ 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल रैली की तैयारियों पर चर्चा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है। चौ. उदयभान ने बताया कि हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए हरियाणा में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी लोकसभा हलकों की बैठकें ली जा रही हैं। इनमें वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से विस्तार से मंथन किया जा रहा है।
रैली में महंगाई के अलावा, बेरोजगारी, खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरेगी। 4 सितंबर की रामलीला मैदान की प्रस्तावित रैली में देशभर के राज्यों से पार्टी के लोग आएंगे। जयराम का कहना है कि इस रैली के माध्यम से असंवेदनशील नरेंद्र मोदी सरकार को जोरदार संदेश दिया जाएगा। इस रैली में राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता जनता को संबोधित करेंगे।कांग्रेस नेता का कहना है कि एक मजबूत व रचनात्मक विपक्ष होने के नाते आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर कर जनता के बीच जाएगी। वहीं कांग्रेस आगामी 7 सितंबर से 3500 किमी लंबी अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक आयोजित की जाएगी।
इस रैली में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि एक मजबूत व रचनात्मक विपक्ष होने के नाते आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर कर जनता के बीच जाएगी। चार सितंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ प्रस्तावित हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता इसमें शामिल हों। रैली में महंगाई के अलावा, बेरोजगारी, खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर पार्टी सरकार को घेरेगी। इन तमाम मुद्दों को लेकर हरियाणा के लोग रामलीला मैदान में अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। ऊपर से अग्निपथ जैसी योजना को लागू करके सरकार ने युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। रैली में सबसे बड़ी भागीदारी हरियाणा की होगी।