गृह मंत्री अनिल विज और विधायक ढांडा के नाम पर धोखाधड़ी, नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 6 लाख

पानीपत : गांव नोहरा के दो लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार गांव नवादा आर के आरोपियों ने गृहमंत्री अनिल विज व पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा का नाम लेकर नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख 7 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। दोनो पीड़ितों ने नौकरी नहीं लगने पर आरोपियों से रुपए वापस मांगे तो उनको चेक दे दिये और पीड़ित बैंक में चेकों को कैश करवाने गये तो आरोपियों के खातों में रुपए नहीं मिले।
नोहरा गांव के संदीप ने गृहमंत्री को शिकायत दी कि नवादा आर गांव के रमन, रमन की पत्नी कलासी कौर, किशोर व कप्तान ने उसे कहा कि वे गृहमंत्री अनिल विज की स्पेशल कमेटी के सदस्य हैं। उनके विधायक महीपाल ढांडा से भी अच्छे संबंध हैं। वे उसे पानीपत में विधायक ढांडा के पीए से कहकर चपरासी की नौकरी लगवा देंगे। मंत्री विज के पीए को भी रुपये देने हैं। आरोपियों ने उसे विश्वास दिलाकर डीसी रेट या ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के लिये उससे 2.80 लाख रुपए ले लिये गये।
वहीं पीड़ित श्रीराम निवासी गांव नोहरा से मंत्री अनिल विज का नाम लेकर चपरासी लगवाने के नाम पर आरोपियों ने 3.27 लाख रुपए ले लिये। संदीप व श्रीराम निवासी गांव नोहरा की शिकायत पर अब सनौली थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम को एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।आरोप है कि आरोपितों ने मंत्री व विधायक के पीए के नाम से लोगों से कई करोड़ रुपयों की ठगी कर रखी है।