हरियाणा में अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

 हरियाणा में 25 मई से लेकर 29 मई तक मौसम के खुश्क रहने के आसार
 | 
WEATHER UPDATE
 मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा में 25 मई से लेकर 29 मई तक मौसम के खुश्क रहने की संभावना है। अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने आगे बताया है कि इस दौरान दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। मगर बीच-बीच में इसके साथ हल्की हवाएं चलती रहेंगी।

हिसार -  हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से लगातार मौसम कुछ दिनों से परिवर्तनशी है। जिस वजह से प्रदेशवासियों को गर्मी से तो राहत मिली ही है साथ ही लू चलने की संभावनाएं भी दिनोंदिन हुई हैं। आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा में 25 मई से लेकर 29 मई तक मौसम के खुश्क रहने की संभावना है। अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने आगे बताया है कि इस दौरान दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। मगर बीच-बीच में इसके साथ हल्की हवाएं चलती रहेंगी।

क्या बढ़ सकती है गर्मी...
मौसम विभाग ने 29 मई तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना के साथ तापमान के वृद्धि होने की भी आशंका जताई है। बारिश को लेकर भी कोई अलर्ट नहीं जारी किया है। मगर इसका मतलब यह नहीं है कि फिर से वैसी ही गर्मी आपको देखने को मिलेगी जो कुछ दिनों पहले दिखा करती थी क्योंकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान को छोड़कर भारत के किसी भी राज्य में अगले 5 दिनों तक लू चलने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।

हरियाणा के पड़ोसी दिल्ली में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने सात दिनों तक जताई है। साथ ही इसका कुछ-कुछ प्रभाव हरियाणा के जिलों में भी देखने को मिलेगा। यही कारण है कि लू जैसी स्थिति अगले कुछ दिनों तक हरियाणा में बिल्कुल भी नहीं दिखाई देगी। इसलिए यह लोगों के लिए राहत की खबर है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Latest News

Featured

Around The Web