अजय माकन को किरण चौधरी का जवाब, पार्टी के प्रति वफ़ादारी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, सोनिया गांधी सब जानती हैं

किरण चौधरी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के प्रति वफ़ादारी का सर्टिफिकेट मुझे किसी से नहीं चाहिए. मेरी नेता सोनिया गांधी जी सब जानती हैं.
 | 
किरण चौधरी
अजय माकन ने कहा है कि एक बैलेट जो रिजेक्ट होना चाहिए था उसको वैलिड किया गया, उससे परिणाम प्रभावित हुआ है. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस की तरफ से किरण चौधरी का वोट रद्द हुआ है.

चंडीगढ – कांग्रेस महासचिव अजय माकन द्वारा दिए गए एक बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा, अजय माकन जी ने जो मेरे बारे में कहा है, मैं समझ सकती हूँ कि माकन जी कई चुनाव हार चुके हैं, मेरी सहानुभूति उनके साथ है.

इससे आगे किरण चौधरी ने कहा, रही बात कांग्रेस पार्टी के प्रति वफ़ादारी कि तो उसका सर्टिफिकेट मुझे किसी से नहीं चाहिए. मेरी नेता सोनिया गांधी जी सब जानती हैं. बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी रहे अजय माकन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

अजय माकन ने कहा है कि एक बैलेट जो रिजेक्ट होना चाहिए था उसको वैलिड किया गया, उससे परिणाम प्रभावित हुआ है. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस की तरफ से किरण चौधरी का वोट रद्द हुआ है. बैलेट पेपर मिलाने से साफ हुआ है. नाम चिन्हित करने के लिए वोट पर मार्क किया गया, सीक्रेसी भंग हुई है.

माकन ने आगे कहा, निर्दलीय कैंडिडेट के नाम पर वोट दिया है. उसके खिलाफ़ याचिका दायर की है. हमें उम्मीद है पूरा न्याय मिलेगा. माकन ने आगे कहा कि किरण चौधरी ने बाहर आकर कहा था कि मैंने टिक किया है. यह तो साफ हो गया है कि वो वोट किरण चौधरी का था.

अजय माकन ने कहा, यह उनको जवाब देना है कि गलती से हुआ है क्या. आधिकारिक एजेंट ने कहा कि हमारे पास 30 वोट हैं. ऐसे में दोनों स्वभाविक तौर पर गलती नहीं हो सकती. अब आधिकारिक एजेंट विवेक बंसल और किरण चौधरी को जवाब देना होगा कि आखिर यह इतनी बड़ी चूक कैसे हुई.

बता दें कि राज्यसभा चुनावों के परिणाम के बाद किरण चौधरी जी का वोट रद्द होने की ख़बरें आने पर श्रीमति किरण चौधरी बहुत नाराज हुई थी और उन्होंने tweet कर इस ख़बर का खंडन करते हुए अफ़वाह फ़ैलाने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.

Latest News

Featured

Around The Web