Haryana - सोनीपत में पीएम मोदी 28 अगस्त को मारुति प्लांट की रखेंगे नींव, 800 एकड़ में बनेगा प्लांट

सोनीपत - हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा(Kharkhoda Maruti Plant) में स्थित IMT(Industrial Model Township) में बनने जा रहे मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड व सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड(MSMIPL) के प्लांट की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे. 28 अगस्त को कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्लांट की आधारशिला रखेंगे. प्रोग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक प्लांट के लिए जमीन के अलॉटमेंट को लेकर HSIIDC(Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation) व मारुति सुजुकी लिमिटेड व सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच MOU(Memorandum of Understanding) 19 मई को हुआ था. खरखौदा में 800 एकड़ व 100 एकड़ जीमन पर मारुति के नए प्लांट स्थापित किए जाने हैं.

बता दें कि हरियाणा में दूसरा मौका है जब मारुति अपना विस्तार करने जा रही है. करीब 40 साल पहले हुए MOU के बाद मारुति ने गुरुग्राम में अपना एक प्लांट लगाया था. अब सरकार ने एचएसआईआईडीसी के माध्यम से 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. एचएसआईआईडीसी अधिकारियों के अनुसार खरखौदा में प्लांट के स्थापित होने से 13 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
प्लांट के लिए 2400 एकड़ की जमीन खरीदी गई है और 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. सोनीपत के खरखौदा में लगने वाला प्लांट एयरपोर्ट से 65 किलोमीटर दूर, रेलवे स्टेशन और नेशनल हाईवे से 18 किलोमीटर दूर है तथा इसका KMP(Kundli-Manesar-Palwal Expressway) से भी इसका लिंक है. बताया जा रहा है कि प्लांट बनने के बाद साल 2025 से हर साल करीब ढाई लाख व्हीकल बनकर तैयार होंगे.
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खरखौदा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को HSIIDC ने चीफ कॉर्डिनेटर सुनील शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. सुनील शर्मा को पूरे कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा एडिशनल जनरल मैनेजर अरुणकुमार पांडेय को मंच व पंडाल में लगने वाली वीसी(Video Conferencing) व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.