महम विधायक बलराज कुंडू ने गांवों से शहर पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 5 और नई फ्री बसों को दिखाई हरी झंडी

फ्री बसों की संख्या 12 से बढ़कर 17 हो गयी है

 | 
SS
मंगलवार की सुबह बलराज कुंडू ने गांव बहलबा, निडाना, मदीना और बहु अकबरपुर पहुंचकर कालेज जाने वाली छत्राओं से मिले और उनके हाथों नारियल तुड़वाकर तथा गांवों के बुजुर्ग दादाओं के हाथों हरी झंडी दिखवाकर उपरोक्त गांवों से नई बसों को रवाना किया. वहीं गांव डोभ भाली से उनके बड़े भाई आजाद सिंह कुंडू ने 1 नई फ्री बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

महम - महम से निर्दलीय विधायक व जन सेवक मंच के संयोजक बलराज कुंडू(Meham MLA Balraj Kundu) ने मंगलवार, 16 अगस्त को रक्षाबंधन पर किये वादे के मुताबिक गांव से शहर से पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 5 और नई फ्री बसों को हरी झंडी दिखाई है. जिसके बाद फ्री बसों की संख्या 12 से बढ़कर 17 हो गयी है. बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद विधायक बलराज कुंडू ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मन लगाकर पढ़ाई कर अपने सपनों को पूरा करने का वचन भी लिया.

SS

मंगलवार की सुबह बलराज कुंडू ने गांव बहलबा, निडाना, मदीना और बहु अकबरपुर पहुंचकर कालेज जाने वाली छत्राओं से मिले और उनके हाथों नारियल तुड़वाकर तथा गांवों के बुजुर्ग दादाओं के हाथों हरी झंडी दिखवाकर उपरोक्त गांवों से नई बसों को रवाना किया. वहीं गांव डोभ भाली से उनके बड़े भाई आजाद सिंह कुंडू ने 1 नई फ्री बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

SS

गौरतलब है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में छत्राओं का जीवन सफल बनाने के लिये जन सेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक भाई बलराज कुंडू कई सालों से लगातार प्रयासरत हैं और गांवों से उच्च शिक्षा के लिये शहर जाने वाली बेटियों के लिये मुफ्त बस सर्विस उपलब्ध करवा रहे हैं. जिनमें सवार होकर ये लड़कियां आसानी से गांव से शहर का सफर तय करते हुए कामयाबी की इबारत लिख रही हैं.

Latest News

Featured

Around The Web