गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

बहादुरगढ़ : हरियाणा के बहादुरगढ़ में शनिवार सुबह एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसमें रखा कच्चा और तैयार माल काफी मात्रा में जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हुआ है। वही आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
आग की लपटों में घिरा गोदाम
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गत्ता फैक्ट्री में काफी मात्रा में गत्ता होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। फैक्ट्री परिसर में बना गोदाम आग की लपटों में घिर गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग का दस्ता तीन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचा।बता दें कि रेडक्रोस रोड पर एच आर पैकेजिंग के नाम से गत्ता फैक्ट्री है। इसके मालिक दिल्ली के रहने वाले चंद्रप्रकाश हैं। यहां पर गत्ते के बाक्स बनाए जाते हैं। शनिवार की सुबह फैक्ट्री में काम चालू नहीं हुआ था। इसी दौरान यहां पर आग लग गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग फैलती देख रोहतक के सांपला से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। ऐसे में कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया गया है। इसकी जांच की जाएगी। जैसे ही सूचना आई तो सभी टीमों को मौके पर भेजा गया। फैक्ट्री में फायर एनओसी था या नहीं इसका पता किया जा रहा है।