हरियाणा में बोला महम की बेटियों का डंका! विधायक कुंडू ने की लाखों के ईनाम की घोषणा

कुंडू की तरफ से चारों बेटियों को एक-एक लैपटॉप भी ईनाम में दिया जाएगा ताकि आगे की पढ़ाई में आसानी रहे।
 | 
बलराज कुंडू
12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर महम चौबीसी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करने वाली निंदाना गांव की बेटी काजल नेहरा समेत तीसरे, सातवें तथा आठवें नम्बर पर आई निंदाना की बेटियों को विधायक बलराज कुंडू ने ईनाम देने की घोषणा की है।

महम : 12वीं की परीक्षा में हरियाणा में नाम रोशन करने वाली महम चौबीसी की बेटियों पर विधायक बलराज कुंडू ने ईनामों की बारिश की है। हरियाणा टॉप करने वाली निंदाना के किसान की बेटी काजल नेहरा को बलराज कुंडू की तरफ से 1 लाख रुपये नगद एवं लैपटॉप ईनाम में देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही तीसरे नम्बर पर आई नेहा को 81 हजार नगद एवं लैपटॉप और सातवें एवं आठवें नम्बर पर रही अंशु एवं दीक्षा को भी 51-51 हजार एवं लैपटॉप देने की घोषणा की।

दरअसल शाम को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बेटियों की कामयाबी की खबर मिलते ही विधायक बलराज कुंडू गांव निंदाना पहुंचे। जहां कुंडू ने 500 में से 498 अंक हासिल कर हरियाणा टॉप करने वाली काजल, हरियाणा में थर्ड पोजिशन हासिल करने वाली नेहा, सातवें नम्बर पर आई अंशु और प्रदेश भर में आठवें नम्बर पर रही दीक्षा से मुलाकात की। इस दौरान कुंडू ने बेटियें को उनको उज्ज्ववल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर बलराज कुंडू ने कहा कि हरियाणा की बेटियों की मेहनत एवं कामयाबी ने हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। कुंडू ने चारों बेटियों के परिवार वालों से बातचीत करते हुए उनको भी बधाई दी। इसी दौरान कुंडू ने केसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालकों एवं अध्यापकों से भी मुलाकात की और बेटियों की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी।

बता दें कि हरियाणा में इतिहास रचने वाली काजल नेहरा समेत निंदाना गांव की रहने वाली ये चारों ही बेटियां सामान्य किसान परिवारों से हैं जिन्होंने संसाधनों के अभावों के बावजूद अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल करते हुए अपने माता-पिता एवं गांव सहित पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है।

Latest News

Featured

Around The Web