Monsoon Session: विधानसभा सत्र में आज गूजेंगा मुआवजा और वृद्धा पेंशन मुद्दा

हरियाणा विधायक सरकार से पूछेंगे 55 प्रश्न, विधानसभा सत्र में तीसरे दिन भी हंगामा होने के आसार
 | 
Monsoon Session: विधानसभा सत्र में आज गूजेंगा मुआवजा और वृद्धा पेंशन मुद्दा 

 

चंडीगढ़-  हरियाणा विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है।  गुरुग्राम के बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद शहरों में क्लीनिक खोलने के संबंध में सरकार से सवाल पूछेंगे। सत्तापक्ष और विपक्षी विधायक कुल 55 प्रश्न पूछेंगे।सदन में कुल 55 प्रश्न पूछे जाएंगे। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू वृद्धावस्था पेंशन का मामला उठाएंगे कि किन कारणों से बार बार वृद्धों की पेंशन बंद की जा रही है। ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला पिछले बजट सत्र में सभी विभागों को आवंटित बजट की जानकारी पूछेंगे। इसके अतिरिक्त किरण चौधरी और अभय सिंह चौटाला किसानों के मुआवजे को लेकर भी मुद्दा सदन में रखेंगे और सरकार से सवाल पूछेंगे। 

 Monsoon Session: विधानसभा सत्र में आज गूजेंगा मुआवजा और वृद्धा पेंशन मुद्दा 

इसके बाद सीएम ने कहा कि आप 130 करोड़ सालाना ला रहे हैं। बाकी अवैध वसूली कर रहे थे। तब हुड्‌डा ने कहा कि यदि आमदनी थी तो प्रदेश पर कर्जा कैसे बढ़ गया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 2005 से 2014 तक 1260 करोड़ आया। हमनें 2016 से वर्ष 2021-22 तक 4660 करोड़ रुपये वसूला। प्रति वर्ष 650 करोड़ रेवन्यु आया। तब सीएम ने कहा कि प्रदेश पर कर्जा नहीं बढ़ा। समय आने पर जवाब दूंगा।सदन में बीते दिन खनन मंत्री ने वर्ष 2009 में कांग्रेस सरकार के समय एफआईआर और खनन पर रिकवरी का आंकडा पेश किया तो विपक्ष ने विरोध जताना शुरू कर दिया।विपक्ष ने सरकार पर अवैध खनन माफिया से मिलीभगत होने के आरोप लगाए।  कांग्रेस सरकार के समय में 7 साल में 31 करोड़ रुपये वूसले।

 Monsoon Session: विधानसभा सत्र में आज गूजेंगा मुआवजा और वृद्धा पेंशन मुद्दा 

सीएम मनोहर लाल ने हुड्‌डा पर तंज कसते हुए कहा, लहजे में कसक, चेहरे पर नकाब, लिए फिरते हैं जिनके खुद के खाते खराब है वे मेरा हिसाब लिए फिरते हैं। तब हुड्‌डा ने कहा कि आज प्रदेश सरकार पूछ रही है कि लहजा मेरे ओर न देख, जुबां तो खोल, नजर तो मिला, जवाब तो दें, मैं कितनी बार लूटा हूं, मुझे हिसाब तो दें। तब हुड्‌डा ने कहा कि मैंने सुना है आप अपने घर बैठकर हमारी शायरी गुनगुनाते हो। तब सीएम ने जवाब दिया कि महफिल में जो हमें दाद देने से कतराते हैं, सुना है तन्हाई में वो हमारी शायरी गुनगुनाते हैं। 

Latest News

Featured

Around The Web