पीएम मोदी बोले-अब हरियाणा के खेत भी करेंगे एनर्जी पैदा

पानीपत- जैव ईंधन दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा के पानीपत में 2जी एथेनॉल प्लांट का ऑनलाइन शुभारंभ किया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में 909 करोड़ रुपए से 35 एकड़ में बने प्लांट का उद्घाटन करने के बाद PM ने कहा कि आज का कार्यक्रम पानीपत और हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश के किसानों के लिए बहुत अहम है।
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा के बेटे-बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया और देश का माथा ऊंचा किया है। इसके लिए पूरे प्रदेश को बधाई। आज का दिन देशभर के किसानों के लिए अहम है। पानीपत का यह प्लांट सिर्फ शुरुआत है। हरियाणा के किसान भी ऊर्जा पैदा करके दिखाएंगे।
इस प्लांट से बिना जलाए भी पराली का निपटारा हो पाएगा। पीएम ने कहा कि पानीपत का यह आधुनिक जैविक ईंधन प्लांट शुरुआत मात्र है। हरियाणा के प्लेयर खेल के मैदान में जो एनर्जी दिखाते हैं, वैसी ही एनर्जी अब हरियाणा के खेत भी पैदा करके दिखाएंगे। पराली जलाने से धरती को जो नुकसान होता था, अब वह भी नहीं होगा। पानीपत रिफाइनरी में बने 2जी एथेनॉल प्लांट में पराली से एथनॉल बनेगा। पराली खरीदने के लिए जिलेभर में कृषि विभाग कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC) स्थापित करेगा।
पराली खरीदने के लिए जिले भर में कृषि विभाग कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) स्थापित करेगा। इनके माध्यम से ही किसानों के खेत से पराली खरीदी जाएगी। अब पानीपत जिले में किसानों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि यह उनकी आय का जरिया बनेगी। 2जी एथेनॉल प्लांट में पराली से ही एथनॉल बनेगा। पराली की गांठें बनाकर कलेक्शन सेंटर पर भेजी जाएंगी। पराली जलाने की वजह से होने वाले एयर पॉल्यूशन को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार कई बरसों से प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों को CHC की स्थापना और व्यक्तिगत कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान दिया जा रहा है।
अभी तक धान कटाई के बाद किसानों द्वारा जलाई जाने वाली पराली की वजह से पूरे इलाके में पॉल्यूशन बढ़ जाता है और इसकी वजह से पानीपत की टैक्सटाइल इंड्रस्टी बंद करनी पड़ती है। इसकी वजह से हर साल 10 हजार करोड़ का नुकसान होता है। इस प्लांट से पानीपत की टैक्सटाइल इंडस्ट्री और हरियाणा के किसानों को सीधा फायदा होगा।
पराली से होने वाली दिक्कतों के बारे में कई बरसों से तमाम सियासी दल बहुत कुछ कहते रहे मगर कोई उसका ठोस हल नहीं दे पाया। मोदी ने कहा कि जो पराली अब तक धान की खेती करने वाले किसानों के लिए बोझ और परेशानी का कारण थी, वही अब उनके लिए, अतिरिक्त इनकम का जरिया बनेगी। भाजपा सरकार ने अब इसे कर दिखाया है।
पीएम ने कहा, कुछ साल पहले देश ने तय किया था कि पेट्रोल में 10% तक एथेनॉल मिलाने का टारगेट पूरा करेंगे। अब किसान भाई-बहनों की मदद से यह टारगेट समय से पहले ही अचीव कर लिया है। पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने से 7-8 साल में देश के तकरीबन 50 हजार करोड़ रुपये विदेश जाने से बचे हैं। यह रकम एथेनॉल ब्लेडिंग की वजह से हमारे किसानों को मिली है।