Weather Update: अगले 3 घंटों में हरियाणा के इन जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून देर रात को दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में पश्चिमी मॉनसून सक्रिय हुआ है। जिसके चलते कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वही मौसम में परिवर्तन के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। आने वाले 3 से 4 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वहीं कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के आसार मौसम विभाग की ओर से जताए गए हैं।
बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप हिमालय, पश्चिमी बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हुई है उड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ इलाकों, लक्ष्यद्वीप और गोवा के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बूंदाबांदी हुई। बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडु ,तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण गुजरात, दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। तमिलनाडु, पूर्वी गुजरात, अंडमान और निकोबार दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में मौसम बदला है जिसके चलते हैं हल्की से मध्यम बारिश हुई है।