राज्यसभा चुनाव- कांग्रेस के 2 वोट रद्द होने का दावा, बलराज कुंडू किसी को नहीं देंगे वोट

हरियाणा : राज्यसभा चुनाव की दो सीटों पर हरियाणा विधानसभा में वोटिंग जारी है। वोट देने के बाद निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने दावा किया कि छह निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को वोट दिया है। वहीं कांग्रेस के दो विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद्द होने की सूचना है। दरअसल कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बतरा के वोटों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई कि दोनों कांग्रेस विधायकों ने अधिकृत एजेंट के अलावा दूसरे को वोट दिखाया है। बता दें कि मतदान की प्रकिया शाम 4 बजे तक चलेगी और 5 बजे मतगणना होगी।
महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी विधानसभा पहुंचे और अपना वोट किसी को नहीं देने का फैसला लिया। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि मैं किसी को वोट नहीं दूंगा। मैं न तो कार्तिकेय शर्मा को वोट दूंगा और न किसी अन्य उम्मीदवार को। मैं हरियाणा के लोगों के साथ हूं और उनके हितों के लिए कार्य करता रहूंगा। मैं राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से गैरहाजिर रहूंगा। यहां विधायकों की खरीद-फरोख्त की 'मंडी' लगी हुई है। मुझे कई तरह के आफर दिए गए, लेकिन न तो मुझे कोई खरीद सकता है और न ही धमकी दे सकता है।
जानकारी अनुसार हरियाणा विधानसभा में अभी तक 45 से अधिक विधायक मतदान कर चुके हैं। मणिपुर के चीफ इलेक्शन कमीशन राजेश अग्रवाल और हरियाणा के सीईओ अनुराग अग्रवाल को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है। विधायकों को बैलेट पेपर पर विशेष पैन से निशान लगाने हैं। अभी तक शिक्षा मंत्री कंवर पाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, निकाय मंत्री कमल गुप्ता, अफताब अहमद, बीबी बत्रा, रणजीत सिंह चौटाला, नयन पाल रावत, कुलदीप बिश्नोई, रणधीर गोलन, सोमवीर सांगवान व राकेश दौलताबाद, छह निर्दलीय विधायकों सहित अभी तक 45 से ज्यादा विधायक वोट डाल चुके हैं।