Review Meeting: IGI एयरपोर्ट से हिसार एयरपोर्ट तक रेल कनेक्टिविटी रूट फाइनल करने के आदेश

सीएम ने दिए  ‘इंटीग्रेटिड एवियेशन हब’ से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के आदेश 
 | 
 IGI एयरपोर्ट से हिसार एयरपोर्ट तक रेल कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री ने की ‘महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार’ पर विकसित किए जा रहे ‘इंटीग्रेटिड एवियेशन हब’ से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक ।  इस मौके पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित थे। सीएम ने कहा- यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रोजेक्ट है और इससे प्रदेश में विकास को गति मिलेगी। 

 

हिसार-  सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ‘महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट,हिसार’ को विकसित करने में देरी न की जाए और इसके लिए धन को जारी करने में ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए । उन्होंने एयरपोर्ट की बाऊंड्री के निर्माण कार्य व लाइटस लगाने के काम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2023 में इस एयरपोर्ट से विमान-सेवा नियमित रूप से आरंभ कर दी जाए।

उन्होंने नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार तक रेल कनेक्टिविटी के लिए रूट को जल्द से जल्द फाइनल करने, विमान-सेवा के लिए हिसार से विभिन्न रूट्स तय करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस एयरपोर्ट के लिए जलापूर्ति, ड्रेनेज सिस्टम तथा रॉ-वॉटर के स्टोरेज के लिए किए जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। 

 

 IGI एयरपोर्ट से हिसार एयरपोर्ट तक रेल कनेक्टिविटी

सीएम ने बताया कि करीब 7,115 एकड़ जमीन का म्यूटेशन भी नागरिक उड्डयन विभाग के नाम हो चुका है। इसी प्रकार,रन-वे, पीटीटी, टैक्सी-वे, एप्रोन आदि का 80 प्रतिशत तथा 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण का काम 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने ‘इंटीग्रेटिड एवियेशन हब’ से संबंधित कार्यों की सिलसिलेवार समीक्षा की और शेष कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा ‘इंटीग्रेटिड एवियेशन हब’ के दूसरे चरण के विकास कार्यों के लिए 23 नवंबर 2020 को क्लीयरेंस मिलने के बाद एयरक्रॉफ्ट पार्किंग के लिए तीन बड़े हैंगर का निर्माण 18 अगस्त 2021 को पूरा हो चुका है। इसके अलावा, निर्माण-स्थल से पुरानी बिल्डिंग्स को तोड़ दिया गया है और वॉटर-चैनलस को शिफ्ट कर दिया गया है।

 उन्होंने नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार तक रेल कनेक्टिविटी के लिए रूट को जल्द से जल्द फाइनल करने, विमान-सेवा के लिए हिसार से विभिन्न रूट्स तय करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस एयरपोर्ट के लिए जलापूर्ति, ड्रेनेज सिस्टम तथा रॉ-वॉटर के स्टोरेज के लिए किए जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। 

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव डी.एस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के दास, वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी उपस्थित थे।

Latest News

Featured

Around The Web