पशु डेयरी प्लाजा का रिवाइज एस्टीमेट होगा तैयार, 42 करोड़ से बढ़कर 53 करोड़ से ज्यादा की लागत का अनुमान

पशु डेयरी प्लाजा में  पशुओं के लिए तालाब, चारामंडी, गोबर गैस प्लांट, कम्युनिटी सेंटर, कैटल हॉस्टल चिलिंग प्लांट, ऑटोमैटिक मिल्किंग प्लांट मिल्क कलेक्शन सेंटर, शॉपिंग सेंटर, कैफेटेरिया, वेटरनरी अस्पताल, एसटीपी प्लांट बनाया जाएगा 

 | 
 पशु डेयरी प्लाजा का रिवाइज एस्टीमेट होगा तैयार

हरियाणा शेड्यूल रेट रिवाइज होने के कारण एस्टीमेट रिवाइज करना पड़ा है। इस प्रोजेक्ट पर अब करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च बढ़ जाएगा। हालांकि नगर निगम ने डेयरी प्लाजा के प्लाटों की बोली को लेकर प्रक्रिया पहले शुरू कर दी थी। वर्ष 2021 में जनवरी माह में डेयरी के 410 प्लॉट में से 23 प्लॉट की ही बोली पर बिक भी चुके हैं। पशु डेयरी संचालकों को लंबे समय से इंतजार है कि कब दोबारा से बोली शुरू हो। 

 

हिसार- नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि एचएसआर यानी की हरियाणा शेड्यूल रेट रिवाइज होने के कारण एस्टीमेट रिवाइज करना पड़ा है। इस प्रोजेक्ट पर अब करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च बढ़ जाएगा। हालांकि नगर निगम ने डेयरी प्लाजा के प्लाटों की बोली को लेकर प्रक्रिया पहले शुरू कर दी थी। 

42 करोड़ रुपये के बने थे पहले एस्टीमेट निगम के अधिकारियों का कहना है कि पहले 42 करोड़  रुपए के एस्टीमेट बनाए गए थे। जिसकाे लेकर प्रशासनिक मंजूरी भी मिल चुकी है। अब रिवाइज एस्टीमेट के साथ ही इसकी लागत 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। ऐसे में यह लागत करीब 53 करोड़ रुपए पहुंच सकती है।

 पशु डेयरी प्लाजा का रिवाइज एस्टीमेट होगा तैयार

वर्ष 2021 में जनवरी माह में डेयरी के 410 प्लॉट में से 23 प्लॉट की ही बोली पर बिक भी चुके हैं। पशु डेयरी संचालकों को लंबे समय से इंतजार है कि कब दोबारा से बोली शुरू हो। नगर निगम के एसई आनंद स्वरूप ने बताया कि नई एचएसआर लागू होने के कारण एस्टीमेट रिवाइज करना पड़ रहा है।

प्रोजेक्ट्स से संबंधित जेई रिवाइज एस्टीमेट तैयार कर रहे हैं। इसके बाद इसकी एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल के लिए इसे मुख्यालय भेजा जाएगा। पशु डेयरी प्लाजा का नगर निगम की टेक्निकल विंग अब रिवाइज एस्टीमेट तैयार करेगी। रिवाइज एस्टीमेट को मुख्यालय में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। 

42 करोड़ रुपये के बने थे पहले एस्टीमेट निगम के अधिकारियों का कहना है कि पहले 42 करोड़  रुपए के एस्टीमेट बनाए गए थे। जिसकाे लेकर प्रशासनिक मंजूरी भी मिल चुकी है। अब रिवाइज एस्टीमेट के साथ ही इसकी लागत 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। ऐसे में यह लागत करीब 53 करोड़ रुपए पहुंच सकती है।

पशु डेयरी शिफ्टिंग की 22 साल से चल रही बात पशु डेयरी प्रोजेक्ट करीब 22 साल पुराना है। इनेलो सरकार में वर्ष 2000 में घोषणा हुई थी। धान्सू रोड पर जमीन ली मगर प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया। 2005 में प्रशासन ने 24 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित की। साल 2010 में डेयरी शिफ्टिंग के लिए सर्वे हुआ। निगम अधिकारियों ने अगस्त 2013 में बगला रोड पर 137 एकड़ सात कनाल 14 मरले भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेजा, लेकिन प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ा। 29 दिसंबर 2014 को सीएम ने डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट को लेकर फिर घोषणा की।

Latest News

Featured

Around The Web