विधायक जगदीश नायर बोले- आप के बस का नहीं तो मुझे मंत्री बना दो , दिखात हूं कैसे अधिकारी नहीं सुनते

चंडीगढ़- हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन है। तीसरे दिन समापन पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक बिल लाकर परमानेंट व्यवस्था की जाएगी, कि लोगों की आम राय लेकर ही पंचायतों को नगर पालिका या नगर निगम में शामिल किया जाएगा। मानसून सत्र के आखिरी दिन प्रश्नकाल व शून्यकाल में सत्ताधारी विधायकों ने अफसरशाही को निशाने पर रखा। अधिकारियों और मंत्रियों की कार्यप्रणाली से नाराज होडल के विधायक जगदीश नायर ने कहा कि अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा।
वहीं, हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन प्रश्नकाल व शून्यकाल में विधायकों ने अफसरशाही को निशाने पर रखा। हलकों में टूटी सड़कों और लंबित परियोजनाओं को लेकर भाजपा और जजपा विधायक सिलसिलेवार अधिकारियों के खिलाफ बोले और कहा कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं। मुख्यमंत्री की घोषणाओं तक को गंभीरता से नहीं लिया जाता।नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि विधायकों की तो क्या यहां मुख्यमंत्री की नहीं कोई सुनता। दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए गौतम ने कहा कि ये पीडब्ल्यूडी मंत्रालय ही गलत जगह फंसा है, इसलिए हलके में सारी सड़कें टूटी पड़ी हैं।
सत्ताधारी विधायकों द्वारा काम नहीं होने की बात कहने पर नेताप्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक बीएल सैनी ने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार कैसे चल रही है, जब विधायकों के काम नहीं हो रहे हैं। बुजुर्ग पेंशन के मामले में 2 लाख की शर्त हटाकर सभी बुजुर्गों को यह राशि दी जाए। सरकार द्वारा लगाई गई शत्रें गलत हैं और इनको हटाना चाहिए।
मंत्रियों को संबोधित करते हुए नायर ने कहा कि, अगर अधिकारी आप के बस में नहीं तो उन्हें (नायर) को मंत्री बनाएं फिर मैं दिखाता हूं कि अधिकारी कैसे काम नहीं करते। अधिकारियों और मंत्रियों की कार्यप्रणाली से नाराज होडल के विधायक जगदीश नायर ने यहां तक दिया कि अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा।
सीएम ने कहा कि हमें भूमि का अवैध स्थांतरण रोकना है। इसलिए हमने शामलात जमीन का ट्रांसफर नहीं करवा रहे। बंजर जमीन को लोगों को दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि चिराग योजना के तहत सभी स्कूल फ्री शिक्षा के है। हमने संस्कृति मॉडल स्कूल ऑन डिमांड की है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने सदन में कंसोलेडेशन एक्ट में संशोधन की मांग की।सीएम ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत नौकरी करने वाले युवाओं को गारंटड नौकरी दी जाएगी।गुहला चीका से जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने चीका में बस स्टैंड नहीं है, जमीन भी दे दी डेढ़ साल से कोई सुनवाई नहीं हुई। नपा चेयरमैनों से डीडी पावर छीनने की तैयारियां चल रही है, यह गलत है। भाजपा के साथ जजपा के विधायक भी सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहे।
इसके अलावा, क्योड़क और ग्योंग ड्रेन का काम शुरू नहीं हुआ। वह इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव से भी मिला, लेकिन कुछ नहीं हुआ। कैथल से विधायक लीला राम गुर्जर ने भी कुछ इसी तरह की नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों की खिंचाई की। लीला राम ने कहा कि सीएम की घोषणा के बावजूद अब विभाग कैथल में एलिवेडिट पुल बनाने से इंकार कर रहा है। लीला राम ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
पटौदी से भाजपा के विधायक सत्यप्रकाश तो यहां कह दिया कि पिछले तीन साल में उनके हलके में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क बनाने के लिए एक रोड़ी भी नहीं लगाई गई। हलके की अधिकतर सड़कें टूटी पड़ी हैं और गडडों के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। हालांकि, जैसे ही विधायक अपनी बात खत्म कर सीट पर बैठे तो उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रभारी दुष्यंत चौटाला सत्यप्रकाश को अपने पास बुलाया और बात की।