सोनाली फोगाट की मौत से बेटी यशोधरा को गहरा सदमा, पांच दिन से सिर्फ पानी पी रही

सीएम हाउस पर परिवार ने समझा-बुझाकर खिलाई एक रोटी

 | 
गोवा के CM
सीएम मनोहर लाल से उनकी मुलाकात होगी। चंडीगढ़ में सीएम मनोहर ने परिवार को आश्वासन दिया कि हरियाणा का गृह विभाग, गोवा के सीएम को चिट्‌टी लिखेगा और परिवार की इच्छा के मुताबिक हत्याकांड की जांच CBI से करवाने की अनुरोध करेंगे।

हिसार- सोनाली फोगाट की मौत से उनकी इकलौती बेटी यशोधरा को गहरा सदमा लगा है। मां की मौत की सूचना मिलने के बाद ही वह गुम-सुम हो गई थी, तब से ही उसने खाना- पीना भी छोड़ दिया था। कल CM हाउस पर परिवार ने समझा-बुझाकर रोटी खिलाई, लेकिन एक दो निवाला खाकर वह भी छोड़ दी।  पांच दिन से वह पानी पर जी रही है। 15 साल की यशोधरा का 8 अगस्त को ही जन्मदिन था।और उन्हें अपनी BESTIE कहा करती थी। सोनाली अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अकसर दोनों के वीडियो-रील अपलोड करती रहती थी। 

 यह भी उसने तब खाई,

जब वह पूरी तरह से आश्वासत हो गई कि CM मनोहर लाल से उनकी मुलाकात होगी यह भी उसने तब खाई। चंडीगढ़ में CM मनोहर ने परिवार को आश्वासन दिया कि हरियाणा का गृह विभाग, गोवा के CM को चिट्‌टी लिखेगा और परिवार की इच्छा के मुताबिक हत्याकांड की जांच CBI से करवाने की अनुरोध करेंगे। मां-बेटी जब भी मिलतीं, कोई न कोई वीडियो या रील बना लेतीं। एक वीडियो में यशोधरा गाड़ी में अपनी मां के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही है। इसमें उनका हसकी नस्ल का पैट भी साथ है। विदेशी नस्ल का यह पैट सोनाली ने खास यशोधरा के लिए ही खरीदा था। । सोनाली ने फार्म हाउस पर यशोधरा की हॉर्स राइडिंग के लिए एक घोड़ा भी रखा है।

zss

यशोधरा के मौसा अमन पूनिया ने बताया कि यशोधरा अभी सदमे में है। वह मां के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी। परिजन जब भी उसे कुछ खिलाने की कोशिश करते तो वह रोने लग जाती। सिर्फ प्यास बुझाने के लिए पानी पी रही थी। मां-बेटी के बीच खास बॉन्डिंग थी।  मां की मौत का गम है, इससे बाहर निकलने में अभी उसे कुछ वक्त लगेगा। पिता संजय फोगाट के निधन के बाद यशोधरा अपनी मां सोनाली के ही सबसे करीब थी। 

Latest News

Featured

Around The Web