सोनाली फोगाट बोली- मैं किस- किस को पैसा दूं! विधायक होती तब तो अपनी जेब से पैसे लगा देती

कुलदीप बिश्नोई और सोनाली फौगाट ने  मुलाकात पहले सुनीं जन समस्याएं
 | 
 Kuldeep Bishnoi claims
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और सोनाली फौगाट की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद सोनाली ने आदमपुर एरिया के गांवों में समस्याएं भी सुनी। सोनाली ने कहा आप लोगों को आना पड़ेगा, क्योंकि जो सामने दिखता है, उसका काम हो जाता है।मैं चाहती हूं कि आदमपुर विधानसभा में कोई ऐसा घर न रहे, जहां जलभराव हो। 

हिसार- भाजपा में जाने के बाद पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई भाजपा प्रत्याशी रहीं सोनाली फोगाट से मिलने के लिए उनके फार्म हाउस पर पहुंचे। इससे पहले कुलदीप बिश्नोई ने आदमुपर शहर में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और सोनाली फौगाट की वीरवार को पहली बार मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद सोनाली ने आदमपुर एरिया के गांवों में समस्याएं भी सुनी। सोनाली ने कहा आप लोगों को आना पड़ेगा, क्योंकि जो सामने दिखता है, उसका काम हो जाता है।मैं चाहती हूं कि आदमपुर विधानसभा में कोई ऐसा घर न रहे, जहां जलभराव हो।

 Kuldeep Bishnoi claims

सोनाली के समक्ष ग्रामीणों ने ट्रांसफार्म की समस्या रखी तो सोनाली ने कहा कि एमपी कोटे से ही मदद हो जाती है। पर मैं क्या करू, मेरे पास तो पैसा नहीं है। मैं पैसा किस किस को दूं। अब एमपी कोटे से पैसा आ सकता है। मैं विधायक होती तब तो अपनी जेब से पैसे निकाल सकती थी। आप पहले आ जाते तो एमपी साहिब से रिकवेस्ट कर लेते।सोनाली फौगाट के साथ एक घंटा चाय पर चर्चा की। सारे मनमुटाव दूर हो गए। मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

कुलदीप ने कहा कि भाजपा में कोई धड़ा नहीं है, सभी PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह को नेता मानते हैं। दुष्यंत, बृजेंद्र और मैं अब तीनों एक ही पार्टी में हैं। तीन प्रतिद्वंदी इक्ट्‌ठा हो गए तो ट्रिपल पावर हो गई। इसलिए घबराहट कांग्रेस के लोगों को होनी चाहिए, उन्हें पसीना आ रहा है। मैं यदि एक साल के लिए भी मुख्यमंत्री बन जांऊ तो हरियाणा के हर हलके से चुनाव लड़कर दिखा दूंगा। मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं रहा, कभी मंत्री नहीं रहा। फिर भी मैं चैलेंज करता हूं कि वे मेरे बेटे के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें। कुलदीप ने कहा कि भाजपा में कोई धड़ा नहीं है, सभी PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह को नेता मानते हैं।

कुलदीप ने कहा कि भाजपा में कोई धड़ा नहीं है, सभी PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह को नेता मानते हैं। दुष्यंत, बृजेंद्र और मैं अब तीनों एक ही पार्टी में हैं। तीन प्रतिद्वंदी इक्ट्‌ठा हो गए तो ट्रिपल पावर हो गई। इसलिए घबराहट कांग्रेस के लोगों को होनी चाहिए, उन्हें पसीना आ रहा है। मैं यदि एक साल के लिए भी मुख्यमंत्री बन जांऊ तो हरियाणा के हर हलके से चुनाव लड़कर दिखा दूंगा। मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं रहा, कभी मंत्री नहीं रहा। फिर भी मैं चैलेंज करता हूं कि वे मेरे बेटे के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें। 

दुष्यंत, बृजेंद्र और मैं अब तीनों एक ही पार्टी में हैं। तीन प्रतिद्वंदी इक्ट्‌ठा हो गए तो ट्रिपल पावर हो गई। इसलिए घबराहट कांग्रेस के लोगों को होनी चाहिए, उन्हें पसीना आ रहा है। मैं यदि एक साल के लिए भी मुख्यमंत्री बन जांऊ तो हरियाणा के हर हलके से चुनाव लड़कर दिखा दूंगा। मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं रहा, कभी मंत्री नहीं रहा। फिर भी मैं चैलेंज करता हूं कि वे मेरे बेटे के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें।कुलदीप ने कहा कि मैं यदि एक साल के लिए भी मुख्यमंत्री बन जांऊ तो हरियाणा के हर हलके से चुनाव लड़कर दिखा दूंगा। मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं रहा, कभी मंत्री नहीं रहा। फिर भी मैं चैलेंज करता हूं कि वे मेरे बेटे के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें।  


 

Latest News

Featured

Around The Web