सोनाली फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई पर कसा तंज: बोली- शेरनी दो कदम पीछे हट जाए तो इसका मतलब ये नहीं वो डर गई

हिसार- चार अगस्त को कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने के बाद सोनाली फोगाट खुलकर उनके विरोध में नहीं बोल रही, लेकिन अब सोनाली ने ट्वीट किया है कि जब शेरनी दो कदम पीछे जाती है तो इसका मतलब ये नहीं होता वो डर गई। कुलदीप बिश्नोई की राजनीतिक विरोधी भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने एक बार फिर से उन पर तंज कसा है। इसका मतलब है वो ओर खूंखार हो गई है और शिकार करने वाली है। सोनाली का यह ट्वीट उसके समर्थकों में जोश पैदा करने वाला है।
कुलदीप समर्थक एक समर्थक ने जवाब दिया कि शेरनी तो हमें दिख नहीं रही है पर शेर हमें जरूर दिख रहा है और शेर दहाड़ रहा है। उस दहाड़ की वजह से बिल्लियां भाग गईं और आपने भी देख लिया होगा शेर का रुप दिल्ली में किस तरह शेर का स्वागत एवं एंट्री हुई थी।दो अगस्त को आदमपुर विधानसभा से इस्तीफा देने और कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी के निर्देश पर सोनाली कोई कमेंट नहीं कर रही। बीते दिनों सारंगपुर में कुलदीप और सोनाली के बीच हल्की बातचीत भी हुई थी।
सोनाली फोगाट आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। कुलदीप की सीएम से मुलाकात और भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर सोनाली ने कई ट्वीट किए और आदमपुर की समस्याओं का समाधान खुद करवाने का श्रेय लिया। पार्टी में आने से अंदरूनी कलह शुरू हो गई है। हिसार में स्थानीय नेतृत्व, विशेष रूप से आदमपुर और हिसार संसदीय क्षेत्र में नेता इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उनके पार्टी में आने से सबसे ज्यादा परेशान सोनाली फोगाट हैं।
सोनाली ने 2019 के चुनावों में बिश्नोई के खिलाफ बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं।हिसार के साथ-साथ आदमपुर में पार्टी के सूत्रों के अनुसार, कार्यकर्ता और नेता, विशेष रूप से टिक टॉक फेम सोनाली फोगट इस फैसले से नाराज हैं। बृजेंद्र सिंह डूमरखान, जिन्होंने बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आम चुनाव में हराया था उन्होंने भी कुलदीप का विरोध किया।