सोनाली की मां बोलीं- बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मरते दम तक लड़ूंगी कानूनी लड़ाई

मां संतोष देवी ने कहा- बेटी सोनाली  पिछले कई महीनों से घुट-घुटकर जी रही थी

 | 
Fatehabad
गांव भूथनकलां में महाबीर ढाका के निवास स्थान पर शोक व्यक्त करने के लिए सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहा। उनके दोनों बेटे रिंकू व वतन ढाका सोनाली के फॉर्म हाउस पर उनकी बेटी यशोधरा के पास हैं।

फतेहाबाद - भाजपा नेता सोनाली फोगाट के मायके गांव भूथनकलां में बेटी की मौत के बाद उसके वृद्ध मां- बाप सदमे से उबर नहीं पाए हैं। सोनाली की मां संतोष देवी ने कहा कि उसकी बेटी पिछले कई महीनों से घुट-घुटकर जी रही थी।  वहीं, ग्रामीणों ने सोनाली की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग है। सोनाली की मां संतोष देवी बोलीं- बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मरते दम तक कानूनी लड़ाई लड़ूंगी। 

xxx

सोनाली के माता और पिता दोनों ही भूथनकलां घर पर ही हैं, जिनके पास रिश्तेदार व ग्रामीण आसपास के एरिया के लोग शोक व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं। गांव भूथनकलां में महाबीर ढाका के निवास स्थान पर शोक व्यक्त करने के लिए सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहा।  उनके दोनों बेटे रिंकू व वतन ढाका सोनाली के फॉर्म हाउस पर उनकी बेटी यशोधरा के पास हैं।

sss


मृतका के पिता महाबीर सिंह ढाका व मां संतोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोनाली प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने के लिए गुहार लगाई है। आरोपियों को फांसी के फंदे पर लटकाने के लिए मरते दम तक कानूनी लड़ाई लडूंगी। साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।भगवान ऐसे व्यक्ति को कभी भी चैन की नींद नहीं सोने देगा।  उसके पीए सुधीर सांगवान ने उसकी बेटी के साथ घिनौना षड्यंत्र रचकर उसे मौत की नींद सुला दिया। 


 

xxx

भूथनकलां का हर व्यक्ति सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गमगीन है। परिवार के लोग हरियाणा के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर घटना की सीबीआई जांच की मांग उठा चुके हैं। पीड़ित परिवार के साथ भूथनकलां का हर व्यक्ति खड़ा है। सोनाली की मौत के पीछे घटनाक्रम का पर्दाफाश होने के साथ-साथ आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

 

Latest News

Featured

Around The Web