रोहतक से खाटू श्याम के लिए बस: बुकिंग शेड्यूल जारी

बाबा खाटू श्याम के भक्तों की मांग को देखते हुए रोडवेज ने फैसला लिया
 | 
 रोहतक से खाटू श्याम के लिए बस: बुकिंग शेड्यूल जारी
स्पेशल बस सेवा प्रतिदिन दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर रोहतक बस स्टैंड से रवाना होगी। रात को खाटू श्याम रुकेगी। अगली सुबह 7 बजे खाटू श्याम से वापस रोहतक के लिए रवाना होगी। यही शेड्यूल प्रतिदिन रहेगा, ताकि यात्री इसी शेड्यूल के अनुसार अपनी व्यवस्था कर पाएं।

रोहतक- राजस्थान के सीकर जिले में स्थित हिंदू प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटू श्याम मंदिर की यात्रा पर जाने का विचार कर रहे हैं तो रोहतक वासियों के लिए रोडवेज विभाग ने खुशखबरी लेकर आया है। रोहतक से खाटू श्याम के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। बाबा खाटू श्याम के भक्तों की मांग को देखते हुए रोडवेज ने यह फैसला लिया है।

     zxxxx

 

अब हर रोज रोहतक बस स्टैंड से रोडवेज बस खाटू श्याम के लिए जाएगी।स्पेशल बस सेवा की शुरुआज आज शनिवार से होने जा रही है, जिसे रोडवेज के महाप्रबंधक विकास नरवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। वहीं बस सेवा शुरू होने से यात्रियों में खुशी का माहौल है।

xxzxx

स्पेशल बस सेवा प्रतिदिन दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर रोहतक बस स्टैंड से रवाना होगी। रात को खाटू श्याम रुकेगी। अगली सुबह 7 बजे खाटू श्याम से वापस रोहतक के लिए रवाना होगी। यही शेड्यूल प्रतिदिन रहेगा, ताकि यात्री इसी शेड्यूल के अनुसार अपनी व्यवस्था कर पाएं।रोहतक में अब 52 सीटर की बजाय 59 सीटर बसें हैं। 3 बसें रोहतक पहुंच चुकी हैं, जिन्हें लंबे रूट पर चलाया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन बसों को बनाया गया है। रोहतक को कुल 10 बस मिलनी हैं, जिनमें से 7 नई बस अभी आनी बकाया हैं।

ZXxx

खाटू श्याम बाबा को कलियुग में श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है। उनकी कहानी महाभारत काल से आरंभ होती है। महान पांडव भीम के पुत्र घटोतकच्छ व नाग कन्या मौरवी के पुत्र बर्बरीक बचपन से ही बहुत वीर व पराक्रमी थे। उन्होंने भगवान शिव की घोर तपस्या कर उनसे तीन अभेद वाण प्राप्त किए।
 

Latest News

Featured

Around The Web