टोल शुरू होने से बढ़ा किराया : रोहतक से भिवानी-दादरी का सफर महंगा

अब यात्रियों को देने पड़ेंगे 10 रुपए ज्यादा, नौरंगाबाद के पास टोल प्लाजा शुरू
 | 
भिवानी- रोहतक रोड पर बने नौरंगाबाद टोल टैक्स से आस पास के क्षेत्रों में तरक्की के अवसर पैदा होंगे । साथ ही सरकार के नियम अनुसार नजदीकी क्षेत्रों को टोल टैक्स से छूट भी मिलेगी।  बता दे की अभी टोल अधिकारियो ने साफ नहीं किया है कि कौन- कौन से गांव टोल फ्री रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बामला, नौरंगाबाद, रेवाड़ी, फुलपुरा, खरक, पालुवास व निनान गाँव का टोल फ्री हो सकता है।
रोहतक से भिवानी जाने वाले यात्रियों को पहले 50 रुपये किराया देना पड़ता था, जो अब बढ़कर 60 रुपए हो गया है। वहीं दादरी जाने वाले यात्रियों को पहले 60 रुपए अदा करने होते थे। जो अब बढ़कर 70 रुपए हो गए हैं। 

रोहतक- रोहतक-भिवानी रूट पर गांव नौरंगाबाद के पास शुरू हुए टोल प्लाजा के कारण रोडवेज के किराए में बढ़ोतरी की गई है। रोहतक से चरखी दादरी और भिवानी रूट पर किराए में बढ़ोतरी हो गई है। जिसके बाद अब यात्रियों को 10-10 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। अब यात्रियों को बढ़े हुए किराए के साथ सफर करना होगा। इसी अनुसार रोडवेज की बसों को चलाया जा रहा है। साथ ही इन रूटों पर चलने वाली प्राइवेट बसों की संख्या भी कम नहीं हैं। भिवानी और चरखी दादरी रूट पर हर रोज सैकड़ों यात्री सफर करते हैं। 

भिवानी- रोहतक रोड पर बने नौरंगाबाद टोल टैक्स से आस पास के क्षेत्रों में तरक्की के अवसर पैदा होंगे । साथ ही सरकार के नियम अनुसार नजदीकी क्षेत्रों को टोल टैक्स से छूट भी मिलेगी।  बता दे की अभी टोल अधिकारियो ने साफ नहीं किया है कि कौन- कौन से गांव टोल फ्री रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बामला, नौरंगाबाद, रेवाड़ी, फुलपुरा, खरक, पालुवास व निनान गाँव का टोल फ्री हो सकता है।

रोहतक बस स्टैंड के एसएस जयवीर हुड्‌डा ने बताया कि टोल शुरू होने के कारण भिवानी व चरखी दादरी रूट का किराया बढ़ाया गया है। अब दोनों रूटों पर सवारियों से बढ़ा हुआ किराया ही लिया जा रहा है।रोहतक से भिवानी जाने वाले यात्रियों को पहले 50 रुपये किराया देना पड़ता था, जो अब बढ़कर 60 रुपए हो गया है। वहीं दादरी जाने वाले यात्रियों को पहले 60 रुपए अदा करने होते थे। जो अब बढ़कर 70 रुपए हो गए हैं। दोनों ही रूटों पर बढ़ा हुआ किराया लागू हो चुका है। जिससे यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ेगा।

भिवानी- रोहतक रोड पर बने नौरंगाबाद टोल टैक्स से आस पास के क्षेत्रों में तरक्की के अवसर पैदा होंगे । साथ ही सरकार के नियम अनुसार नजदीकी क्षेत्रों को टोल टैक्स से छूट भी मिलेगी।  बता दे की अभी टोल अधिकारियो ने साफ नहीं किया है कि कौन- कौन से गांव टोल फ्री रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बामला, नौरंगाबाद, रेवाड़ी, फुलपुरा, खरक, पालुवास व निनान गाँव का टोल फ्री हो सकता है।

भिवानी- रोहतक रोड पर बने नौरंगाबाद टोल टैक्स से आस पास के क्षेत्रों में तरक्की के अवसर पैदा होंगे । साथ ही सरकार के नियम अनुसार नजदीकी क्षेत्रों को टोल टैक्स से छूट भी मिलेगी।  बता दे की अभी टोल अधिकारियो ने साफ नहीं किया है कि कौन- कौन से गांव टोल फ्री रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बामला, नौरंगाबाद, रेवाड़ी, फुलपुरा, खरक, पालुवास व निनान गाँव का टोल फ्री हो सकता है।

रोहतक डिपो की बात करें तो यहां 200 बसों की आवश्यकता है। जिनमें से 192 बसें पहले ही चल रही थी। सवारियों के हिसाब से बसों को रूटों पर चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 3 नई 59 सीटर बसें भी शामिल हो गई हैं। वहीं इनमें से 46 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही हैं और प्राइवेट बसों की संख्या अलग है। 

Latest News

Featured

Around The Web