हिसार के 12 क्वार्टर में आवारा पशु की टक्कर से महिला की मौत, प्रशासन के तमाम दावे फ़ेल

हिसार - हिसार के 12 क्वार्टर एरिया(12 Quarter Area) की गली नंबर 11 में गाय की टक्कर से एक महिला की मौत की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक महिला को गली में गाय ने टक्कर से उड़ा दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की उम्र 62 साल बताई जा रही है जिसका नाम निर्मला देवी है. मौके पर मौजूद मोरा देवी ने बताया कि गली में गाय तेज दौड़ती गयी आई और सीधा निर्मला देवी को टक्कर मारकर हवा में उछाल दिया.
मृतक महिला के पति बजरंग लाल ने बताया कि उनकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गयी थीं. इसी दौरान भागती हुई एक गाय ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने परिवार को सूचना दी कि गाय ने निर्मला देवी को टक्कर मार दी है जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. घायल अवस्था में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इस दुर्घटना से शहर में एक बार फिर आवारा पशुओं को लेकर सरकारी दावों और जमीनी हकीकत में सवालिया निशान खड़ा हो गया है. शहर में 6 हजार से ज्यादा आवारा पशु हैं. निगम द्वारा हिसार को कैटल फ्री घोषित किया हुआ है. गाय के नाम पर के राज्य सरकार करोडों का बजट और नीतियां लेकर आती है लेकिन इससे जमीन पर गायों की स्थिति में कोई अंतर नहीं देखने को मिला है. शहर में अवैध डायरियों के मालिक गायों का दूध निकालकर उन्हें सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं जिससे दिन भर गायें भूखी रहती हैं और इंसानों पर हमले कर रही हैं.
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 1 साल में आवारा पशुओं के हमले में 10 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शहर में जब भी इस तरह की दुर्घटना होती है तो नगर निगम पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाता है. शहर में डायरी मालिकों की गुंडागर्दी, कभी टैंडर के लिए कोई आवेदक नहीं होता तो कभी पुलिस की तरफ से ठेकेदारों को सुरक्षा नहीं मिलती जिससे अभियान फुस्स हो जाता है. अब इस घटना के बाद नगर निगम ने कल पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर जारी किया जाएगा.