Weather Update : शुष्क व गर्म हवाओं से तापमान में बढ़त, दो दिन बाद मिलेगा उमस भरी गर्मी से छुटकारा

 आगामी 2 दिन बाद प्रदेश में बदलेगा मौसम का रुख, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट.
 | 
WEATHER UPDATE
बीते 1 सप्ताह से हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर में मौसम के तल्ख तेवर देखने को मिल रहे हैं. जिसके चलते पश्चिमी शुष्क और गर्म हवाओं के कारण तापमान में बढ़त और उमस वाली गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिन बाद हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर सहित अन्य इलाकों में मौसम का रुख बदलेगा.

हरियाणा -  प्रदेश में प्री मॉनसून की बारिश का दौर पर ब्रैक लग चुके हैं. बीते दिनों हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी लेकिन प्रदेश में गर्मी ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरु कर दिया है. लोगों को फिर से चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बात करें तापमान की तो तापमान में भी बढ़त देखने को मिल रही है. पश्चिमी शुष्क व गर्म हवाओं के के प्रभाव से रविवार को भी हरियाणा में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग बड़ी बेसब्री के साथ मानसून का इंतजार कर रहे हैं. 

बता दें कि प्रदेश में 17 जून से लेकर 22 जून तक प्री मानसून की गतिविधियां जारी रही. जिसके कारण प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. प्री मानसून की बारिश के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत भी मिली, बारिश के कारण पारा भी 7-8 डिग्री तक लुढ़क गया था लेकिन अब एक बार फिर गर्मी की वजह से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले आगामी 2 दिन बाद प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है. जिसके चलते 29 व 30 जून को हरियाणा, एनसीआर दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.इसे लेकर आईएमडी ने 2 दिन का येलो अलर्ट भी जारी किया है.

इसके अलावा भारत मौसम विभाग ने बताया है कि जुलाई के पहले सप्ताह से ही पूरे हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर में धीरे-धीरे मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावनाएं जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि करीब 1 सप्ताह से हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर में पश्चिमी शुष्क और गर्म हवाओं से तापमान में बढ़त और उमस व पसीने वाली गर्मी पड़ रही है.

इसकी वजह से मानसूनी गतिविधियां सुस्त हो गई है. मगर जल्द ही पूरे इलाके में पश्चिमी हवाओं का रुख बदलने वाला है और पूरे इलाक़े पर बंगाल की खाड़ी से नमी वाली दक्षिणी पूर्वी हवाओं का रखा जाएगा जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है.  

भारत मौसम समाचार विभाग के अनुसार उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश पर एक वायु दबाव का क्षेत्र बनने से हरियाणा, एनसीआर दिल्ली में आने वाले 3 से 4 दिनों के बाद मॉनसून की एक्टिविटी तेज हो जाएगी. इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.

Latest News

Featured

Around The Web