दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला केस मिला, मरीज मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती

नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली में पहला मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी 31 वर्षीय शख्स संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में पहला रोगी मिलने की पुष्टि की है. यह मरीज मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. सबसे हैरत की बात है कि इस व्यक्ति ने कोई विदेश यात्रा नहीं की है.
जानकारी अनुसार 31 वर्षीय व्यक्ति को बुखार और त्वचा के घावों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह व्यक्ति हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक पार्टी में शामिल हुआ था. भारत में इस बीमारी का यह चौथा मामला है. बता दें कि इससे पहले केरल से अब तक मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आए थे.
इससे पहले केरल में शुक्रवार को तीसरा मंकीपॉक्स का मामला मिला है. मलप्पुरम जिले में संयुक्त अरब अमीरात से आया एक युवक संक्रमित मिला है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. युवक को आइसोलेट कर जिले के मंजेरी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि, पहला मामला 14 जुलाई को दर्ज किया गया था.
WHO ने शनिवार को कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रसार होना एक ‘‘असाधारण’’ हालात है जो अब वैश्विक आपात स्थिति है. WHO ने सभी देशों से इस मुद्दे पर गंभीर होने का आह्वान किया. इसमें पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने वाले लोगों की सेहत, उनके मानवाधिकारों और प्रभावित समुदाय के लोगों की गरिमा का विशेष ख्याल रखने को कहा.
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा, इस बीमारी का प्रकोप तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है. यह किन माध्यमों से फैल रहा है इसके बारे में हमें अभी बहुत कम जानकारी है. दुनिया के 75 देशों में अभी पंकीपॉक्स के 16 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. अब तक पांच लोगों की मौत हुई है.